रांची से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाला है रथ
विवेकानंद के आदर्शों से रूबरू कराना है उद्देश्य
गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रांची से निकला युवा जागरण विवेक रथ मंगलवार को गिरिडीह पहुंचा. इस दौरान रथ का अभाविप के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. सबसे पहले रथ बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचा,जहां अभाविप के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद विद्यालय परिषर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल सदस्यों ने विवेक रथ के संदेश को लोगों के बीच रखा. इसके बाद अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर पूरे शहर में रथ का भ्रमण कराया.
जेपी चौक में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस रथ का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद की जीवनी व उनके कार्यों की जानकारी देना है.
मौके पर रंजीत राय, संदीप देव, कुमार सौरभ, किशोर शाव, मिथुन चंद्रवंशी, पुष्कर सिन्हा, जयकांत पासवान, रूपेश स्वर्णकार, अभिषेक राय, अभिषेक राज, रितेश सिन्हा, रिसव पांडेय, सुरज कुमार, अभिनव कुमार, विकास कुमार, गौरव कुमार, मनमीत सिंह, भागवत, मनीष पाठक आदि मौजूद थे.
मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल अभाविप के सदस्य. फोटो। प्रभात खबर
मकतपुर उच्च विद्यालय में भी स्वागत
इधर मकतपुर उच्च विद्यालय में भी पर्यटन संस्कृति एंव कला खेलकूद, युवा क्रीड़ा विभाग की ओर से निकाले गये युवा जागरण रथ का स्वागत किया गया. इस दौरान मकतपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने माला पहनाकर स्वागत किया. रथ में शामिल सदस्य अमित कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाना है. इसी को लेकर यह विकास रथ पूरे झारखंड में भ्रमण कर रहा है. मंगलेश झा ने कहा कि समाज से जाति, धर्म, भाषा के भेवभाव को समाप्त कर श्रेष्ठ भारत का निमार्ण करने के लिये हम सभी को उनके बताये गये मार्गों पर चलना चाहिए. मौके पर रंजीत राय, लालशंकर पाठक, चंदन कुमार सिंह, विजय कुमार, प्रकाश कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, हेमंत कोले, लक्ष्मीकांत पांडेय, अन्नपूर्णा कुमारी आदि मौजूद थे.