Advertisement
संग-संग नाचो रे भक्ता, म्हारो दादी आयी
श्री श्याम मंदिर परिसर का नजारा गुरुवार को बदला-बदला सा था. महिलाओं के मंगलपाठ, भजन-कीर्तन और नृत्य नाटिका सरीखे कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय हो उठा. गिरिडीह : आयो-आयो रे गोपाल, झूमो-झूमो रे भक्ता, फूल नहीं मांगती, बहार नहीं मांगती, नैया मेरी पार लगा दे दादी, ढोली तारो ढोल बाजे -ढोल बाजे, संग-संग नाचो रे भक्ता, […]
श्री श्याम मंदिर परिसर का नजारा गुरुवार को बदला-बदला सा था. महिलाओं के मंगलपाठ, भजन-कीर्तन और नृत्य नाटिका सरीखे कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय हो उठा.
गिरिडीह : आयो-आयो रे गोपाल, झूमो-झूमो रे भक्ता, फूल नहीं मांगती, बहार नहीं मांगती, नैया मेरी पार लगा दे दादी, ढोली तारो ढोल बाजे -ढोल बाजे, संग-संग नाचो रे भक्ता, म्हारो दादी आयी रे’ आदि भजनों से श्री श्याम मंदिर परिसर गूंज उठा. मौका था राणी सती दादीजी के पंचम महोत्सव का. श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को श्याम मंदिर परिसर में महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दादीजी की पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद 12 बजकर 12 मिनट और 12 सेकेंड पर 701 महिलाओं ने मंगल पाठ शुरू किया.
इसके बाद दादीजी का भव्य शृंगार किया गया. इस दौरान दादीजी के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. छपन्न भोग व सवामनी भोग भी चढ़या गया. इसके बाद दादीजी का खजाना, चुनरी उत्सव, फूलों की होली भी खेली गयी. समिति के संजय जालान ने ज्योत जलाकर दादीजी का आवागमन कराया.
मौके पर ये थे मौजूद : कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रदीप अग्रवाल, पवन चूड़ीवाला, पियूष मुशद्दी, दिलीप बगेडिया, अंकुश खंडेलवाल, आकाश, राहुल बसईवाला, सूरज टिबड़ेवाल, सुमित कुमार, प्रवीर, नीखिल, अतुल, विशाल, सचिन, विशाल, सचिन, रिंकु बगेडिया, अनील अग्रवाल आदि सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement