डुमरी. केबी हाई स्कूल डुमरी के मैदान में सात दिवसीय विनोद बिहारी महतो नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को अरगाघाट इसरी बाजार व स्पोर्टिंग क्लब डुमरी-इसरी बस स्टैंड के बीच हुआ.
पहले बल्लेबाजी करती हुई अरगाघाट की टीम ने निर्धारित ओवर में 97 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी स्पोर्टिंग क्लब डुमरी-इसरी ने दस गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. प्रमुख यशोदा देवी, जिप सदस्य रूक्मिणी देवी, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव दामोदर प्रसाद महतो ने विजेता टीम को दस हजार रुपये नकद व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को छह हजार रुपये व ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया. समारोह के अंत में आजसू छात्र संघ ने जिप सदस्य रूक्मिणी देवी, जागेश्वर रंगीला, दुलारचंद महतो, धर्मेंद्र यादव आदि को शॉल और विनोद बिहारी महतो का चित्र देकर सम्मानित किया. मौके पर आजसू के छात्र नेता सतीश कुमार, सूरज कुमार, लक्ष्मी कुमारी, रामचंद्र महतो, मनोहर महतो आदि उपस्थित थे.