दो घरों में डाका डाला, पिकअप वैन की चोरी की
Advertisement
गावां में अपराधियों का तांडव
दो घरों में डाका डाला, पिकअप वैन की चोरी की प्रखंड के सेरूआ और माल्डा बाजार में तांडव राहगीरों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा गावां : गावां थाना क्षेत्र के माल्डा और सेरूआ गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया. माल्डा बाजार में जहां घर के बाहर खड़े एक पिकअप वैन को […]
प्रखंड के सेरूआ और माल्डा बाजार में तांडव
राहगीरों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा
गावां : गावां थाना क्षेत्र के माल्डा और सेरूआ गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया. माल्डा बाजार में जहां घर के बाहर खड़े एक पिकअप वैन को चोरी कर ली. वहीं सेरूआ गांव में दो घरों में डाका डाला. सेरूआ में राहगीरों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. एक राउंड फायरिंग की भी सूचना है. शुक्रवार की रात माल्डा बाजार निवासी सुजीत कुमार (पिता स्व. बासदेव बर्णवाल) का नया मैक्सिमो पिकअप वैन अपराधी ले उड़े. वहीं दूसरी घटना में गावां थाना से महज दो किमी दूर सेरूआ गांव के बीघा टोला में दो घरों में गृह स्वामी को बंधक बनाकर डाका डाला.
हथियारों से लैश लगभग दर्जन भर अपराधी रात करीब 11 बजे सेरूआ बीघा टोला निवासी बलदेव मिस्त्री व लेखो रविदास के घर में छत के रास्ते प्रवेश कर गये व घरवालों को कब्जे में कर लूटपाट की. अपराधियों ने दोनों घरों के बच्चों को भी अपने कब्जे में लिया था. विरोध करने पर घरवालों के साथ बेरहमी से मारपीट भी की. लेखो रविदास के घर से साढ़े सात हजार नकद, जेवर, बरतन ले गये. वहीं बलदेव मिस्त्री के घर से भी साढ़े 21 हजार की नगदी, जेवर, बर्तन व एक स्मार्ट फोन लूट लिया. जाते-जाते अपराधी दोनों घरों को बाहर से बंद कर भाग गये. लूटपाट हुए दोनों घर बिल्कुल आमने-सामने हैं.
हथियारों से लैस थे सभी अपराधी विराेध करने पर की पिटाई
हिंदी और स्थानीय भाषा में कर रहे थे बात
अपराधी आपस में स्थानीय भाषा और घरवालों के साथ हिन्दी में बात कर रहे थे. एक अपराधी मुंह पर नकाब लगाये था. वहीं बाकी ने घरवालों के चेहरे पर बराबर टॉर्च जलाकर रखा था, जिस कारण किसी का चेहरा नहीं दिख पाये.
सड़क पर भी था अपराधियों का कब्जा
जिस वक्त अपराधी घर में लूटपाट कर रहे थे उस वक्त कुछ अपराधी घर के बाहर मेन रोड पर थे. जब शोर-गुल सुन पड़ोस के लोग सड़क पर आये तो अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया, कुछ राहगीरों को भी पीटा और दशहत फैलाने के लिए फायिरेग कर दी. विरोध करने पर एक महिला को तलवार से घायल कर दिया. गावां के थानेदार रामकुमार वर्मा ने कहा जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे. वहीं माल्डा से चोरी गई पिकअप वैन को शीघ्र बरामद कर लिया जायेगा.
जख्म दिखाती महिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement