13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में मिले लापता दो बच्चों के शव

निमियाघाट. निमियाघाट थाना इलाके के रोशनाटुंडा पंचायत के कटहरटांड़ स्थित एक कुएं से रविवार की सुबह दो बच्चों का शव बरामद किया गया. शव मिलने के खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों बच्चे निमियाघाट थाना इलाके के बालूटुंडा गांव से शनिवार काे मां के साथ घर से लापता थे. बच्चों का शव देखने […]

निमियाघाट. निमियाघाट थाना इलाके के रोशनाटुंडा पंचायत के कटहरटांड़ स्थित एक कुएं से रविवार की सुबह दो बच्चों का शव बरामद किया गया. शव मिलने के खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों बच्चे निमियाघाट थाना इलाके के बालूटुंडा गांव से शनिवार काे मां के साथ घर से लापता थे. बच्चों का शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव भी पहुंचे और शवों को निकालने का काम शुरू हुआ. लगभग एक घंटे के बाद दोनों बच्चों के शव को निकाला गया. सूचना पाकर बालूटुंडा निवासी शौकत अंसारी भी पहुंचे और शवाें की पहचान अपनी पुत्री सायरा बानो (5) व पुत्र शेखावत अंसारी (8) के रूप में की. शौकत ने बताया कि शनिवार की सुबह वह पीडीएस दुकान राशन लेने गया था.
जब लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी शवीजन खातून (25), पुत्र शेखावत अंसारी एवं पुत्री सायरा बानो लापता हैं. शनिवार को दिन भर उसने पत्नी व बच्चों को ढूंढ़ा पर तीनों नहीं मिले. रविवार की सुबह उसने इसकी सूचना निमियाघाट थाना प्रभारी को दी. इसी बीच रोशनाटुंडा पंचायत के कटहरटांड़ स्थित एक कुएं में दो बच्चों के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों से मिली. दौड़े-भागे वह कटहरटांड़ पहुंचा. बच्चों का शव देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगा.
झगड़े की वजह से घटी घटना : दासो
इधर महिला के पिता और शौकत के ससुर परसाबेड़ा निवासी दासो मियां ने बताया कि शादी के कुछ वर्ष बाद से ही दामाद अक्सर उसकी बेटी को मारता था. बार-बार उसे छोड़ देने की धमकी भी देता था. इस कारण कई बार पंचायत भी हुई थी. बच्चों की मौत और बेटी का गायब होना इसी का परिणाम है.
महिला के मिलने पर होगा मामले का खुलासा : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विनोद उरांव ने कहा कि बच्चों के शव पर एक भी चोट के निशान नहीं हैं. संभवत: उनकी मौत कुआं में डूबने से हुई है. महिला की खोज की जा रही है. उसका पता चलते ही मामले का खुलासा होगा. महिला के पति ने शनिवार को कोई विवाद होने से इनकार किया है. कहा है कि पूर्व में बच्चों व उसकी मां की सेवा को लेकर नोक-झोंक होती थी. महिला के मायकेवालों ने अब तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है. बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
महिला का नहीं मिला सुराग
रविवार की सुबह नौ बजे कुएं में बच्चों का शव मिलने के बाद बच्चों के साथ लापता हुई उनकी मां शवीजन खातून का पता नहीं लगा. कुएं के पास से शवीजन का दुपट्टा और चप्पल मिले. कुआं का पानी भी सूखाया गया और आसपास के इलाके में खोज की गयी, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला. पुलिस व स्थानीय लोगों ने तीन घंटे महिला की खोज की लेकिन वह कहीं नहीं मिली.
पत्नी पर शक कर रहा शौकत
शौकत का कहना है कि उसका निकाह 2006 में डुमरी प्रखंड के परसाबेड़ा निवासी दासो मियां की पुत्री शवीजन के साथ हुआ था. शौकत मुंबई में सिलाई का काम करता है. कुछ दिन पहले ही वह अपने गांव आया था. उसकी दिव्यांग मां के साथ पत्नी व बच्चे गांव में रहते थे. पत्नी मां की सेवा करने में आना-कानी करती थी. इसे लेकर अक्सर विवाद होते रहता था. उसने आशंका जतायी की संभवत: उसकी पत्नी ने ही बच्चों की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया और खुद फरार हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें