24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सली पूरन मुर्मू गिरफ्तार

सर्च अभियान के दौरान पुलिस व सीआरपीएफ को मिली सफलता बिहार-झारखंड की सीमा पर चरकापत्थर के जंगल से हुई गिरफ्तारी तीन डेटोनेटर, तीन जिलेटिन, तीन सिलिंडर, लेटर पैड, नक्सली पर्चा व साहित्य बरामद भेलवाघाटी. बिहार-झारखंड की सीमा पर चरकापत्थर के जंगल से भाकपा माओवादी के नक्सली पूरन मुर्मू को पुलिस ने शनिवार की देर रात […]

सर्च अभियान के दौरान पुलिस व सीआरपीएफ को मिली सफलता
बिहार-झारखंड की सीमा पर चरकापत्थर के जंगल से हुई गिरफ्तारी
तीन डेटोनेटर, तीन जिलेटिन, तीन सिलिंडर, लेटर पैड, नक्सली पर्चा व साहित्य बरामद
भेलवाघाटी. बिहार-झारखंड की सीमा पर चरकापत्थर के जंगल से भाकपा माओवादी के नक्सली पूरन मुर्मू को पुलिस ने शनिवार की देर रात को गिरफ्तार किया. मौके से उसके पास तीन डेटोनेटर, तीन जिलेटिन, तीन सिलिंडर, 20 मीटर तार, नक्सली संगठन का लेटर पैड, नक्सली पर्चा व साहित्य बरामद किया गया है.
उसके खिलाफ चरकापत्थर थाना में कांड संख्या 201/16 धारा 143, 148, 149, 121ए एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, यूएपी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जमुई जिले के चरकापत्थर थाना पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. गिरफ्तार पुरन मुर्मू जमुई के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत निहालडीह का निवासी है.
नक्सलियों की खोज को ले चलाया जा रहा था सर्च अभियान
सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के हाेने की सूचना पर दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था. शनिवार की देर रात को एक ओर सीआरपीएफ इ सेवन बटालियन के सहायक कमांडेंट जैकी कुमार व भेलवाघाटी थाना प्रभारी द्वारा सीमा पर स्थित भेलवाघाटी थाना के गुनियाथर, महेश किशोर, हथगढ़ा, बलियारी, तेतरिया, जरहा, करकाटांड़ में सर्च अभियान चलाया जा रहा था,
वहीं दूसरी ओर जमुई के एएसपी डीएन पांडेय के नेतृत्व में चकाई व चरकापत्थर थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सलियाें की खोज में जुटी थी. इसी क्रम में सीआरपीएफ व पुलिस ने चरकापत्थर के जंगल से पुरन मुर्मू को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी की पुष्टि सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जैकी कुमार ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें