गिरिडीह : आरके महिला कॉलेज में शनिवार को हुई आइसा व अभाविप से जुड़ी छात्राओं के बीच मारपीट की घटना को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने रविवार को बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में अभाविप के विभाग संयोजक संदीप देव ने कहा कि शनिवार को आरके महिला कॉलेज में हुई मारपीट की घटना की पूरी निष्पक्षतापूर्वक जांच होनी चाहिए. कॉलेज में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की जांच होनी चाहिए.
इससे सारे मामले की जानकारी मिल जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि महिला कॉलेज में हुई घटना काफी निदंनीय है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जिला संयोजक मनीष पाठक ने कहा कि शनिवार को छात्राओं के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद कॉलेज परिसर में घुस कर कुछ उपद्रवियों ने कॉलेज के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की.
ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. महिला कॉलेज की अध्यक्ष अंकिता कुमारी ने कहा कि पूरी घटना सिर्फ मोबाइल को लेकर हुई और इसे बढ़ा-चढ़ा कर कॉलेज में घुस कर कुछ लोगों द्वारा कॉलेज के माहौल को बिगाड़ने का काम किया गया है. सचिव सोनल कुमारी तरवे ने कहा कि आइसा की कार्यकर्ता अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रही है और अभाविप के कार्यकर्ताओं पर झूठा आरोप लगा रही है. संयुक्त सचिव रजनी वर्मा ने कहा कि सभी घटनाएं सीसीटीवी में कैद है.
अगर कॉलेज प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
ये थे मौजूद : मौके पर नगर मंत्री पुष्कर सिन्हा, रूपेश स्वर्णकार, विकास कुमार सिंह, जूही कुमारी, उमाश्री, अदीति सिन्हा, काजल कुमारी, सृष्टि कुमारी, आरती कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अपर्णा कुमारी, मेघा कुमारी, शालिनी कुमारी, अंजली कुमारी, पलक कुमारी, समीरा, अंजूम, जरननी, कोमल कुमारी, ऋचा कुमारी, नीतू, खुशी कुमारी आदि मौजूद थे.