Advertisement
ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करते महिला समेत तीन लोग पकड़ाये
डुमरी. मधुबन थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में ग्रामीणों ने बुधवार को सरकारी योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. अतकी पंचायत के केंदुआडीह के ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार […]
डुमरी. मधुबन थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में ग्रामीणों ने बुधवार को सरकारी योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. अतकी पंचायत के केंदुआडीह के ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार दिनों से छह लोगों का एक गिरोह गांव में घूम-घूम कर स्थानीय लोगों से सूक्ष्म, लघु और उद्यम मंत्रालय के तहत उद्योग आधारित योजनाओं में ऋण दिलाने के लिए अवैध वसूली कर रहे थे.
उक्त लोगों ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार एक लाख रुपये ऋण के रूप में देगी़ इसमें से तीस हजार रुपये सब्सिडी भी है. लेकिन इसके लिए चार हजार रुपये देना होगा. पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपये लगेगा और ऋण मिलने पर तीन हजार रुपये देना होगा. चार दिन पूर्व उक्त लोगों ने गांव के 23 लोगों से ऋण दिलाने के नाम पर छह-छह सौ रुपये वसूला था और बुधवार को पहली किस्त की बकाया राशि चार-चार सौ रुपये वसूलने पहुंचे थे. इधर, दो दिनों में गांव के कुछ लोगों ने जब केंद्र सरकार की उक्त योजना की जानकारी इंटरनेट व अन्य माध्यमों से प्राप्त की तो उन्हें ऋण दिलाने की बात करने वालों पर शक हुआ. बुधवार को गिरोह के सदस्य ऋण दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से फाॅर्म भरा रहे थे. उसी समय कुछ लोगों ने उनसे आवश्यक कागजात की मांग की तो वे कोई भी कागजात नहीं दिखा सके.
सूचना पर पहुंची पुलिस
इसके बाद ग्रामीणों ने मधुबन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा. हालांकि इस दौरान तीन ठग भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो निवासी रिजवान अंसारी, हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो निवासी सद्दाम हुसैन व लक्ष्मणटुंडा निवासी फुलमणि देवी को पकड़ा है.
जांच के बाद की जायेगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
इस संबंध में पूछे जाने पर मधुबन थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने ठगी के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ कर सौंपा है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement