Advertisement
दो पंचायत सचिव, पांच रोजगार सेवक व एक जनसेवक को किया शो-कॉज
बीडीओ ने अधूरे इंदिरा आवास को पूरा करने का दिया निर्देश गिरिडीह. काम में शिथिलता बरतने के आरोप में बीडीओ अशोक कुमार ने अकदोनी कला के पंचायत सचिव बोधी महतो व अलगुंदा के पंचायत सचिव सीताराम महतो को शो-कॉज किया है. वहीं साप्ताहिक बैठक से अनुपस्थित रहने पर अलगुंदा के रोजगार सेवक कर्मचंद मरांडी, खावा […]
बीडीओ ने अधूरे इंदिरा आवास को पूरा करने का दिया निर्देश
गिरिडीह. काम में शिथिलता बरतने के आरोप में बीडीओ अशोक कुमार ने अकदोनी कला के पंचायत सचिव बोधी महतो व अलगुंदा के पंचायत सचिव सीताराम महतो को शो-कॉज किया है.
वहीं साप्ताहिक बैठक से अनुपस्थित रहने पर अलगुंदा के रोजगार सेवक कर्मचंद मरांडी, खावा के रोजगार सेवक पवन यादव, फुलची तथा मोहनपुर के रोजगार सेवक महेंद्र टुडू, पहाड़पुर के रोजगार सेवक मुकेश यादव व जनसेवक प्रवीण कुमार को शो-कॉज किया है. मंगलवार को बीडीओ श्री कुमार ने विकास योजनाओं को लेकर साप्ताहिक बैठक की. बैठक में अधूरे इंदिरा आवास को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही अपूर्ण पंचायत भवन को पूरा कराने के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी सह जेएसएस राजेश कुमार पाठक को निर्देश दिया कि सभी पंचायत भवन की अद्यतन स्थिति से अवगत करायें.
प्रपत्र ‘क’ गठन की चेतावनी
बीडीओ ने जीतपुर के पंचायत सचिव को अंतिम मौका देते हुए इंदिरा आवास को एक सप्ताह के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया है. कहा कि अगर उनके स्तर से इंदिरा आवास को पूरा नहीं किया जाता हे तो उनके खिलाफ प्रपत्र ‘क’ का गठन कर दिया जायेगा. बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आयोग्य लाभुकों की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक में जेएसएस राजेश कुमार पाठक, पंचायत सचिव लखन प्रसाद रजक, दिनेश्वर हाजरा, पतरस संजय सिंह, केदार बैठा, नुनूलाल रविदास, सीताराम महतो, महेश्वर कुमार राय, नकुल चंद्र बेसरा, सुरेश रजक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement