28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 93 सड़कों का होना है निर्माण : विधायक

बगोदर:गिरिडीह जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस वर्ष 93 सड़कें बननी है. इसकी स्वीकृति झारखंड सरकार द्वारा दे दी गयी है. जिसकी प्राक्कलित राशि 50 करोड़ से भी ज्यादा है़ वहीं बगोदर विस क्षेत्र के बगोदर, सरिया व बिरनी प्रखंड में 31 ग्रामीण सड़कों के कालीकरण की भी स्वीकृति मिल चुकी है. […]

बगोदर:गिरिडीह जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस वर्ष 93 सड़कें बननी है. इसकी स्वीकृति झारखंड सरकार द्वारा दे दी गयी है. जिसकी प्राक्कलित राशि 50 करोड़ से भी ज्यादा है़ वहीं बगोदर विस क्षेत्र के बगोदर, सरिया व बिरनी प्रखंड में 31 ग्रामीण सड़कों के कालीकरण की भी स्वीकृति मिल चुकी है. जिसको लेकर निविदा भी निकाली भी गयी है़ यह बातें बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगोदर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही़ श्री सिंह ने कहा कि जिले के 13 प्रखंड में 93 सड़कों का निर्माण होना है.

उन्होंने कहा कि घुट्टीबार, लक्षीबागी, खरखरो, करंबा, अंबाडीह, सिंहदाहा, मोकामो, पूरनीडीह, पोचरी, उल्लीबार, गोविंदपुर, घाघरा, बगोदरडीह, परसिया, बगडो, तुकतुको, मायापुर, तिलैयासिंघा, गरमुंडो, करंबा (चिरुवा), कोडाडीह, प्रतापपुर, कुसमाडीह, मंडरखा, अरारी, कपिलो, बुरहा, गांडो, रजमनिया, चरघरा, टांटो, खरपी, धरमपुर, नावाडीह आदि जगहों में सड़क बननी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें