13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदी बैलगाड़ियों व बाइकों को पुलिस ने तोड़ा

बेंगाबाद. बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह को थाना इलाके के विभिन्न इलाके में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया. थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान कोयला लदी बैलगाड़ियों व बाइकों का पहिया काटा गया. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गिरिडीह […]

बेंगाबाद. बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह को थाना इलाके के विभिन्न इलाके में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया. थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान कोयला लदी बैलगाड़ियों व बाइकों का पहिया काटा गया. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गिरिडीह कोलियरी से चोरी कोयला को बैलगाड़ी व बाइक पर लाद कर जिले से सटे बिहार के चकाई इलाके में डंप किया जा रहा है.
इसके बाद यहां से उक्त कोयला को ट्रक पर लाद कर दूसरे इलाके में भेजा जा रहा है. इसी सूचना पर सोमवार की देर रात को एएसआइ जेपीएन सिन्हा को जवानों के साथ छोटकीखरगडीहा-बदवारा मुख्य पथ पर भेजा गया. श्री सिन्हा के निर्देश पर सोमवार की रात को एक दर्जन से अधिक बैलगाड़ियों के पहिया को क्षतिग्रस्त कर कोयला जब्त किया गया. साथ ही मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी मनोज कुमार स्वयं दलबल के साथ बेंगाबाद-लुप्पी, करमजोरा-गेंदरो पथ पर पहुंच कर कोयला लदी बाइकों का टायर काटा. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ आगे भी अभियान चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें