28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन रद्द होने पर समर्थकों का हंगामा

गिरिडीह : गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में महागठबंधन दल के एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द किये जाने के बाद महागठबंधन दल में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. स्क्रूटनी के दौरान जब महागठबंधन दल के लोगों को जानकारी मिली कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निशांत कुमार का नामांकन रद्द किया जा रहा है तो गठबंधन […]

गिरिडीह : गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में महागठबंधन दल के एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द किये जाने के बाद महागठबंधन दल में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. स्क्रूटनी के दौरान जब महागठबंधन दल के लोगों को जानकारी मिली कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निशांत कुमार का नामांकन रद्द किया जा रहा है तो गठबंधन दल में शामिल जेएमएम, झाविमो व आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और चुनाव पदाधिकारियों की कार्यशैली का विरोध किया. कहा कि गलत तरीके से निशांत कुमार का पर्चा रद्द कर दिया जा रहा है. लगभग डेढ़-दो घंटे तक आक्रोशित कार्यकर्ता नारेबाजी व हंगामा करते रहे. जब मुफस्सिल थाना की पुलिस कॉलेज परिसर में पहुंची तो समझाने के बाद मामले को शांत कराया जा सका.
गलत तरीके से रद्द हुआ नामांकन : महागंठबंधन
महागठबंधन दल में शामिल आदिवासी छात्र संघ के साहील जोन हांसदा व जेएमएम के जिलाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निशांत कुमार का गलत तरीके से नामांकन रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जिन कारणों से निशांत कुमार का नामांकन रद्द किया गया, वैसे कारण अन्य प्रत्याशियों के भी हैं जिनका नामांकन रद्द नहीं हुआ है.
प्रथम सेमेस्टर में प्रोन्नति देकर पास किये गये छात्रों को चुनाव से वंचित किये जाने का प्रावधान बताते हुए निशांत का नामांकन रद्द किया गया है. कहा कि कई ऐसे प्रत्याशी अब भी चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावे चुनाव के दौरान कई आचार संहिता का भी पालन नहीं किया जा रहा है. आदिवासी छात्र संघ के साहिल जोन हांसदा ने कहा कि विश्व विद्यालय जाकर चुनाव पदाधिकारियों से इस बात की शिकायत की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भी चुनाव कार्य से बाहर रखा जाना है जो किसी राजनीतिक दल के संगठनों से जुड़े हुए हैं.
चुनाव पर्यवेक्षक ने नामांकन रद्द को सही ठहराया
छात्र संघ के चुनाव में विश्व विद्यालय से प्रतिनियुक्त किये गये चुनाव पर्यवेक्षक डाॅ एलपी मिश्रा ने कहा कि स्क्रूटनी के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गयी है. उन्होंने कहा कि निशांत कुमार का नामांकन रद्द किया जाना सही है. उन्होंने कहा कि सेमेस्टर की परीक्षा में 2016 के पूर्व जिन छात्रों को प्रोन्नति देकर पास किया गया है,वैसे छात्र चुनाव नहीं लड़ सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें