Advertisement
पहले चरण में 1172 लाभुकों को आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना. नगर विकास विभाग से नप को मिले तीन करोड़ शहरी क्षेत्र के वैसे गरीब जिनका कोई पक्का मकान नहीं है, उन्हें पक्का मकान दिलाने के लिए नगर विकास विभाग ने पहल शुरू कर दी है. विभाग ने पहले चरण में गिरिडीह नगर पर्षद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1172 लाभुकों […]
प्रधानमंत्री आवास योजना. नगर विकास विभाग से नप को मिले तीन करोड़
शहरी क्षेत्र के वैसे गरीब जिनका कोई पक्का मकान नहीं है, उन्हें पक्का मकान दिलाने के लिए नगर विकास विभाग ने पहल शुरू कर दी है. विभाग ने पहले चरण में गिरिडीह नगर पर्षद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1172 लाभुकों को आवास दिलाने की योजना बनायी है. इसको लेकर गिरिडीह नप को तीन करोड़ राशि भी विमुक्त कर दी गयी है.
गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले चरण में 1172 लाभुकों को आवास मिलेगा. इसके तहत झारखंड नगर विकास विभाग द्वारा नप को लगभग तीन करोड़ की राशि विमुक्त कर दी गयी है. लाभुकों की सूची के आलोक में एग्रीमेंट की प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद प्रत्येक लाभुकों के खातों में राशि भेज दी जायेगी. इस संबंध में नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा 1172 आवास की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
इसके लिए तीन करोड़ की राशि भी प्राप्त हो चुकी है. प्रत्येक वार्ड पार्षदों के पास सूची भेजी जा रही है. उक्त सूची के आलोक में लाभुक संबंधित वार्ड पार्षदों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सूची में नाम देखने के बाद लाभुकों को आवश्यक कागजात वार्ड पार्षदों के पास जमा करना है. इसके बाद एग्रीमेंट की प्रक्रिया होगी. तत्पश्चात आवास निर्माण को लेकर लाभुकों के खातों में राशि भेजी जायेगी. श्री यादव ने बताया कि सवा दो लाख में एक आवास का निर्माण किया जाना है. मार्च 2017 तक आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करा लेना है. उन्होंने लाभुकों से जल्द से जल्द एग्रीमेंट कराने की बात कही.
बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त में पानी कनेक्शन
एक सवाल के जवाब में नप अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण में जिन लोगों का नाम छूट गया है, उनका नाम अगली सूची में जोड़ा जायेगा. नप अध्यक्ष ने बताया कि बीपीएल कार्डधारकों को मुफ्त में पानी कनेक्शन भी दिया जायेगा, वहीं एपीएल कार्डधारकों को पेयजल कनेक्शन के लिए चार हजार जमा करना होगा.
कहा कि वैसे लोग जो विभागीय अनुमति के बगैर कनेक्शन लिये हुए हैं, वे अतिशीघ्र राशि जमा कर विधिवत रूप से कनेक्शन ले लें. अन्यथा विभाग की ओर से कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता, जीवन दास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement