मंगलवार रात नौ बजे दिया घटना को अंजाम
पीरटांड़ : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने अपने पुराने साथी उदय महतो के दूसरे मकान को भी उड़ा दिया है. इस बार उन्होंने पीरटांड़ के पांडेयडीह स्थित उदय के पुराने खपड़ैल मकान को ध्वस्त किया है. घटना मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे की है.
उदय की पत्नी चमेली देवी ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग नौ बजे उसके घर के आंगन में 15-20 की संख्या में नक्सली पहुंचे. सभी नक्सली हथियार से लैस थे. आते ही नक्सलियों ने दरवाजा खटखटाया और घर के अंदर सोये उसके ससुर मानुष महतो, सास, उसके तीनों बच्चों व उसे उठाया और सभी को घर के बाहर आने को कहा. घरवालों को घर से थोड़ी दूर ले जाया गया. सबके पहुंचने पर बैठक शुरू हुई. बैठक में दर्जनों नक्सली के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे. इसी बीच लगभग 9.30 में धमाके की आवाज सुनायी दी और उसका मकान जमींदोज हो गया. विस्फोट से उसके घर में आग लग गयी. बताया कि इस विस्फोट के कारण अनाज, कपड़ा, जेवर, नगदी, बिस्तर भी जलकर राख हो गया.
उदय पर गबन का आरोप : चमेली देवी के अनुसार बैठक में नक्सलियों ने उसके पति पर संगठन का 1.5 करोड़ लेकर भागने समेत कई आरोप लगाया. बताया गया कि उसके पति उदय पहले भाकपा माओवादी संगठन में थे, लेकिन वर्ष 2011 में पुलिस ने उसके पति को जेल भेज दिया. तीन वर्ष के बाद उसके पति जेल से निकले थे. बताया कि इससे पहले तीन नवंबर को मधुबन के भिरंगी मोड़ के समीप स्थित उसके पति के मकान को भी नक्सलियों ने उड़ाया था.
एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा : जानकारी होते ही एसपी अखिलेश बी वारियर, एएसपी दीपक कुमार के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी भी पांडेयडीह पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान उदय के घर के आसपास से नक्सली पोस्टर को पुलिस ने उखाड़ फेंका.
घटनास्थल के अलावा आसपास के गांव में भी एसपी के साथ पुलिस के जवान पहुंचे और नक्सली दस्ते के संदर्भ में जानकारी ली. पता किया गया कि नक्सली का दस्ता किस इलाके से आया था और दस्ते में कौन-कौन लोग थे.
अजय के दस्ते का हाथ
पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के कारण नक्सली संगठन बौखलाहट में है. इसी बौखलाहट में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया कि इस घटना में नक्सली अजय महतो के दस्ते का हाथ है.
अखिलेश बी वारियर, एसपी, गिरिडीह
इलाके में दहशत
इधर, एक सप्ताह के अंदर मधुबन व मधुबन से सटे गांवों में नक्सलियों द्वारा दो बार विस्फोट की घटना को अंजाम देने के बाद से इलाके में दहशत है. पांडेयडीह के ग्रामीण घटना पर कुछ नहीं बताना चाहते हैं. बुधवार को घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. बस इतना कहा कि रात में नक्सली दस्ता पहुंचा था. उदय के घरवालों के अलावा आसपास के लोगों को भी घर से निकाल कर मैदान में बैठक की गयी.
बैठक के दौरान ही उदय का घर उड़ा दिया गया. बताया कि विस्फोट के बाद नक्सलियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और उदय को गद्दार बताया. बता दें कि इस घटना से पहले तीन नवंबर को भाकपा माओवादी के दस्ता ने मधुबन के भिरंगी मोड़ स्थित उदय महतो के घर व कोठाटांड़ स्थित निर्माणाधीन डोली मजदूर शेड में विस्फोट किया था.