नहीं चलने देंगे विधान सभा : विनोद सिंह
बगोदर : बगोदर को अनुमंडल बनाये जाने की मांग को लेकर सोमवार को सात घंटे तक भाकपा-माले के नेतृत्व में जीटी रोड को जाम कर दिया गया़ विरोध में बगोदर बाजार के व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी स्वत: बंद रह़े आंदोलन का नेतृत्व बगोदर विधायक विनोद सिंह कर रहे थ़े पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार सुबह 5:45 बजे से एक बजे तक भाकपा माले के कार्यकर्ता जीटी रोड पर डटे रह़े इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोगों का हाल बुरा था.
बंद को देखते हुए जिला से अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ पहुंचे और जामकर्ताओं को समझाने की कोशिश की. लेकिन जामकर्ता अपनी मांग पर डटे रहे. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने बगोदर के साथ धोखा किया है़ नियम-कानून को ताक पर रख कर सरकार ने बगोदर को अनुमंडल नहीं बनाया़ सरकार को बगोदर की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी़ उन्होंने कहा कि आज का चक्का जाम तो आंदोलन की झांकी है़ 19 फरवरी से अनिश्चितकाल के लिए जीटी रोड को जाम किया जायेगा़ इस सरकार को जवाब यहां की जनता देगी़ 19 फरवरी से झारखंड विसभा का सत्र आरंभ हो रहा है़ बगोदर को अनुमंडल बनाये जाने के लिए आवाज उठायेंग़े विसभा को चलने नहीं दिया जायेगा़ उपायुक्त, आयुक्त, कार्मिक सचिव और मुख्य सचिव के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय कमेटी ने अपने-अपने स्तर से बगोदर को अनुमंडल बनाने की अनुशंसा की थी, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने बगोदर को अनुमंडल न बनाकर बगोदर की जनता को एक बार फिर से धोखा दिया है़ इसे यहां के लोग बरदाश्त नहीं करेंग़े चक्का जाम में विधायक श्री सिंह के साथ परमेश्वर महतो, पवन कुमार महतो, पुरन महतो, मुस्ताक अंसारी, गजेंद्र महतो, शेख तैयब, बदरूद्दीन अंसारी के साथ भाजपा नेता कुलदीप साव, बगोदर के पूर्व मुखिया राजहंस राही, संदीप जायसवाल, व्यवसायी आलोक साव, दुर्गा राणा के अलावा कई संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थ़े इधर, देर रात अनुमंडल बनाने को लेकर बगोदर बस पड़ाव में सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी.