डुमरी और राजधनवार (खोरीमहुआ) को अनुमंडल बनाने पर खुशी की लहर
डुमरी : डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि डुमरी को अनुमंडल बनाने का मुद्दा मेरे चुनावी घोषणा में शामिल था. आज राज्य सरकार के कैबिनेट में अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव पारित होने के साथ ही मैंने चुनावी वायदा पूरा किया. डुमरी के अनुमंडल बनने से यहां की जनता को लाभ होगा और वर्षो से उपेक्षित डुमरी को उसका हक मिलेगा. श्री महतो शनिवार की देर शाम रांची से डुमरी लौटने पर वनांचल चौक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अनुमंडल बनने से डुमरी में रोजगार के साधन यहां की जनता को उपलब्ध होगा. अनुमंडल के काम से अब लोगों को गिरिडीह नहीं जाना पड़ेगा. इससे समय के साथ ही धन बचेगा. यहां की जनता ने वर्षो से जिस सपना को देखा था, वह आज धरातल पर उतर रहा है. राज्य सरकार ने यहां की जनता को वाजिब हक दिया है. उन्होंने कहा कि डुमरी झारखंड आंदोलनकारियों की धरती रही है. राज्य बनने के बाद मैंने अपने विधायक काल में इससे पहले रजिस्ट्री ऑफिस व आइटीआइ का सौगात दिया है. अब डुमरी में विकास के एक नये युग की शुरुआत होगी. जल्द ही डुमरी में अनुमंडल का विधिवत उद्घाटन होगा.
इस कार्य के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य सरकार बधाई के पात्र हैं. इस ऐतिहासिक मौके पर मैं डुमरी की जनता को भी बधाई देता हूं. इससे पूर्व रांची से डुमरी पहुंचने पर झामुमो कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने विधायक श्री महतो का भव्य स्वागत किया. यहां पर लोगों ने होली व दीपावली साथ-साथ मनायी.
इसके बाद कार्यकर्ताओं का जत्था विधायक श्री महतो के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जुलूस के शक्ल में बेरमो मोड़, बस पड़ाव, इसरी चौक होते हुए पारसनाथ स्टेशन पहुंचा. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, झारखंड कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य धनेश्वर महतो, परमेश्वर शर्मा, बरकत अली, राजकुमार पांडेय, डेगलाल महतो, डेगनारायण महतो, कैलाश चौधरी, अजीत माथुर, मनोज सिन्हा, प्रवीण भदानी, संजय सेठ, संजय मेहता, पप्पू सेठ, सुरेश रजक, राकेश महतो, कांग्रेसी नेता महेश प्रसाद भगत, परमेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.