गिरीडीह : सरकार की राशि के गबन कर घूम रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. इसके लिये जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को एसपी अखिलेश बी वारियर ने आवश्यक निर्देश दिया है. गिरिडीह. पुलिस लाइन में आयोजित अपराध की मासिक समीक्षात्मक बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारी को वैसे मुकदमों की जानकारी मांगी,जिसमें सरकारी राशि गबन का आरोप है. डीएसपी व एसडीपीओ को अविलंब जांच पूरी करने और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी का निर्देश दिया. बैठक में एसपी ने सभी थानेदारों को आर्थिक अपराध पर रोक लगाने को कहा. कहा कि कोयला, बालू, माइका समेत किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन व तस्करी पर रोक लगनी चाहिए. इसके लिये प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जाये.
जिस थाना इलाके से अवैध उत्खनन व तस्करी होगी उसके थानेदार को जवाब देना होगा. एसपी ने कहा कि जो अनुसंधानकर्ता कांडों के निष्पादन में बेहतर कर रहे और जो ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची अविलंब उपलब्ध करायी जाये.बॉक्सअपराधियों का बनेगा गुंडा रजिस्टरबैठक के उपरांत बाद एसपी ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात में कहा कि कहा कि डकैती व लूट की घटनाएं रोकने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया जा चुका है.
पुराने अपराधियों का डोजियर खोला जा रहा है . अपराधियों का गुंडा रजिस्टर बनाया जायेगा. प्रतिष्ठान व उसके बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने व प्रतिष्ठान की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंक पदाधिकारियों व चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी है. सभी को सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया है.महिला समिति का होगा गठन एसपी ने बताया कि महिला अपराध पर रोक लगाने के लिये प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है. सभी थानेदार को महिला समिति का गठन करने को कहा गया है.
इस समिति में शामिल महिलाओं से महिला अपराध के रोकथाम के लिये सहयोग लिया जायेगा. वैसे स्कूलों व कॉलेज में जाकर छात्राओं को महिला अपराध व उसके रोकथाम के लिये कैसे कदम उठाया जा सकता है इसकी जानकारी भी दी जा रही है. कंट्रोल रूम को राज्य पुलिस मुख्यालय से भी जोड़ा जा रहा है और पूरे जिले की हर सूचना को अपडेट रखने को कहा गया है. ब्लास्ट मामले की जांच को भेजा गया है पत्रएसपी ने बताया कि राजधनवार के पत्थर माइंस में हुए विस्फोट के कारणों व माइंस के लीजधारक के पास विस्फोट रखने व विस्फोट करने का लाइसेंस है कि नहीं इसके लिये जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा गया है.
पत्र पर जांच हो रही है जांच रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी विजय आशिष कुजूर, जीतवाहन उरांव, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, अरविंद कुमार विन्हा, अनिल शंकर, इंस्पेक्टर बीरेंद्र, रामलाल राम, थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, आरके राणा, राजीव कुमार, रंजीत रौशन, रूखसार अहमद, मनोज कुमार, केएन सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.बेहतर कार्य के लिये थानेदारों की प्रशंसा दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न होने को लेकर एसपी ने सभी थानेदारों की प्रशंसा की.
अपराधियों और पशु तस्करों को पकड़ने के लिए मुफस्सिल, पीरटांड़, सरिया, डुमरी, बगोदर, ताराटांङ, निमियाघाट थानेदार को शाबाशी दी.बॉक्सनक्सलियों के खिलाफ तेज होगा अभियानएसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को तेज किया जायेगा. एएसपी दीपक कुमार ने कहा कि वे पहले बोकारो में काम कर चुके हैं ऐसे में गिरिडीह की नक्सल गतिविधि से वाकिफ हैं. पारसनाथ में चल रहा ऑपरेशन हिल विजय जारी रहेगा और तब-तक चलेगा जब-तक इलाके से पूरी तरह नक्सली का सफाया नहीं हो जाए. बिहार से सटी सीमा पर पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी है.