महेशमुंडा-गिरिडीह :महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर रघैयडीह के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक दिव्यांग किशोरी को ठोकर मार दी. घायल किशोरी को बेंगाबाद के एक क्लिनिक में इलाज के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
कैसे घटी घटना
रघैयडीह निवासी ओमप्रकाश हलवाई की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी सड़क पार कर चापाकल से पानी लाने जा रही थी. इसी बीच गांडेय से गिरिडीह की ओर जा रही कार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. घटना के संबंध में मृतका की मां शांति देवी ने बताया कि कार चालक की लापरवाही के कारण ही घटना घटी. स्थानीय लोगों ने कार व चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.