गिरिडीह. सीसीएल डीएवी में नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है. दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 अक्तूबर को बीएंडके के महाप्रबंधक आरवी सिंह द्वारा किया जायेगा. प्रतियोगिता में 11 डीएवी स्कूल के लगभग तीन सौ प्रतिभागी भाग लेंगे. खेल शिक्षक स्वप्न बनर्जी ने बताया कि 20 अक्तूबर को सभी प्रतिभागियों को रिपोर्टिंग करनी है. 21 व 22 अक्तूबर को छात्र-छात्राओं के बीच वॉलीबॉल व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
प्रतियोगिता में बोकारो स्थित डीएवी सेक्टर चार, मुनीडीह, सीएफआरआइ, कोयलानगर, बीएनएस, सीसीएल डीएवी, जामाडोबा, लोदना समेत 11 डीएवी स्कूलों के प्रतिभागी भाग लेंगे. उद्घाटन समारोह में गिरिडीह कोलियरी के पीओ एके राय, कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार, कल्याण पदाधिकारी एसजी सहारे, वर्कशॉप अधिकारी एनके सिंह समेत अन्य अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के नेता व बुद्धिजीवी उपस्थित रहेंगे. इधर, बेहतर प्रदर्शन को लेकर सीसीएल डीएवी के छात्र खूब अभ्यास भी कर रहे हैं.