गिरिडीहः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता रंजीत राय के खिलाफ नगर थाना में गिरिडीह हाई स्कूल के होस्टल के छात्रों ने शिकायत की है. थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि पांच फरवरी की शाम छह बजे रंजीत राय अपने तीन-चार साथियों के साथ पहुंचा. जिस वक्त रंजीत राय होस्टल पहुंचा, उस दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा का विसजर्न करने सभी छात्र जा रहे थे.
होस्टल आते ही रंजीत ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कई आपत्तिजनक बात कही. इस क्रम में कुछ छात्रों के साथ लप्पड़-थप्पड़ भी की गयी. एसटी-एससी, ओबीसी होस्टल के छात्रों ने लिखित आवेदन में कहा है कि रंजीत राय पर कड़ी कार्रवाई हो. आवेदन देने वालों में श्याम सुंदर कुमार, अभिमन्यु कुमार वर्मा, सुमन कुमार वर्मा, रवींद्र कुमार वर्मा, संजय यादव, संतोष कुमार साहू, विनय कुमार, उपेंद्र कुमार, अजय मरांडी आदि शामिल हैं. आवेदन देने के वक्त दर्जनों की संख्या में छात्र नगर थाना पहुंचे थे. इधर, पुलिस ने कहा है कि आवेदन पर जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.