डुमरी : डुमरी प्रखंड के सरकारी विद्यालयों की संयोजिका व रसोइया की बैठक गुरुवार को डुमरी डाकबंगला में हुई. अध्यक्षता संयोजिका सरस्वती देवी व संचालन डीलचंद महतो ने किया़ मौके पर डुमरी प्रखंड पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे़ दस माह से मानदेय नहीं मिलने पर संयोजिका और रसोइया में आक्रोश दिखा.
इस दौरान दशहरा के पूर्व लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होने पर डुमरी बीआरसी में तालाबंदी का निर्णय भी लिया गया. बैठक में संयोजिका व रसोइया ने मानदेय बढ़ाने की भी मांग की. डुमरी प्रखंड पारा शिक्षक संघ ने भी संयोजिका व रसोइया की मांगों को जायज ठहराते हुए आंदोलन में साथ देने की घोषणा की. बैठक के अंत में डुमरी प्रखंड संयोजिका व रसोइया संघ का गठन किया गया है़
सरस्वती देवी को अध्यक्ष, रीना देवी को उपाध्यक्ष, गंगेश्वरी देवी को सचिव, रीना देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया. मौके पर राधो देवी, फुलवा देवी, चंपा देवी, पार्वती देवी, अहिल्या देवी, भिखनी देवी, शांती देवी, पूरनी देवी, पारा शिक्षक संघ के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, सहदेव यादव, संजय पटेल आदि उपस्थित थे़