18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु तस्करी में 12 गिरफ्तार

मवेशियों की तस्करी के खिलाफ बेंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार बिहार के बक्सर से पांच ट्रक व एक टाटा मैजिक पर भारी मात्रा में मवेशी लादकर तस्करी के लिये बंगलादेश ले जाया जा रहा था, जिसे पकड़ा गया है. बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना इलाके के छोटकी खरगडीहा के असगंदो जंगल […]

मवेशियों की तस्करी के खिलाफ बेंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार बिहार के बक्सर से पांच ट्रक व एक टाटा मैजिक पर भारी मात्रा में मवेशी लादकर तस्करी के लिये बंगलादेश ले जाया जा रहा था, जिसे पकड़ा गया है.
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना इलाके के छोटकी खरगडीहा के असगंदो जंगल में छापामारी कर पांच ट्रक व एक मैजिक वाहन को पकड़ा गया है. इन वाहनों पर 132 मवेशी लदे थे. इस क्रम में 12 लोगों को पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ मनीष टोप्पो के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार के बक्सर से पांच ट्रक व एक टाटा मैजिक पर भारी मात्रा में मवेशी को लादकर तस्करी के लिये ले जाया जा रहा है.
गुरुवार अल सुबह एसडीपीओ श्री टोप्पो दलबल के साथ पहुंचे और वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस ने जब वाहनों को पकड़ा तो अंधेरे का लाभ उठाकर एक पशु तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब वाहनों के उपर बांधे गये तिरपाल को खोला तो देखा कि मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है, मवेशी काफी व्याकुल थे. वाहन से उतारे जाने पर 12 मवेशी मृत मिले. इधर मवेशियों को छुड़ाये जाने की सूचना पर गुरुवार की सुबह बेंगाबाद थाना के पास काफी संख्या में लोग जुट गये. पुलिस के साथ मिलकर लोगों ने मवेशियों पर पानी की बौछार की, जिसके बाद बचे मवेशियों को राहत मिली. बरामद किये गये मवेशियों को पचंबा और मधुबन के गोशाला भेज दिया गया.
बांग्लादेश ले जाये जा रहे थे मवेशी
बताया जाता है कि मवेशियों को बक्सर(बिहार) में लोड किया गया था और सभी को जमुई के रास्ते बेंगाबाद, जामताड़ा होते हुए इलम बाजार बडुआ बंगाल ले जाना था. जहां से इन मवेशियों को बंगलादेश ले जाया जाना था. इस गोरखधंधे में कई स्थानीय लोग भी शामिल रहते हैं.
यूपी व बिहार के हैं पशु तस्करी के आरोपी
पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्करी के आरोपी बिहार व उत्तर प्रदेश के हैं. पकड़े गये लोगों में ग्राम थाना कंदला (यूपी) के नदीम, परवेज के अलावा हमजापुर (बिहार) के मो नसीम, यूपी के नुर अहमद, बिहार के मो जाहिद, जया खान, अब्दुला खान, रकीब खां, इतलाक, मुन्ना अंसारी, मो अयुब, हामिद खां, आदि शामिल हैं. वाहनों के चालक व खलासी को भी पकड़ा गया है.
तस्करों को भेजा जायेगा जेल : एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने कहा कि पकड़े गये सभी पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और उन्हें जेल भेजा जायेगा. थाना प्रभारी को मवेशी लदे वाहनों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें