गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस ने रविवार की देर रात थाना इलाके के छाताटांड़ में छापामारी कर अवैध कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक पर लगभग पांच टन कोयला लदा हुआ है. एसपी अखिलेश बी वारियर को सूचना मिली कि कबरीबाद इलाके से चोरी किये कोयला को साइकिल व बाइक पर लादकर छाताटांड़ इलाके में जमा किया गया है. कोयला को एक ट्रक पर लादा जा रहा है.
इसी सूचना पर डीएसपी विजय आशीष कुजूर को मामले पर नजर रखने को कहा गया. डीएसपी जीतवाहन उरांव व थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह को छापामारी करने का निर्देश दिया गया. देर रात को पुलिस पदाधिकारी पहुंचे तो ट्रक पर कोयला लाद रहे मजदूर व ट्रक के चालक खलासी फरार हो गये. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना लाया. थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक एक फैक्टरी से निकल रही थी जो बंटी साव नामक व्यक्ति का है. मामले में बंटी साव के अलावा ट्रक के मालिक-चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.