देवरी : रिश्ता तय करने के दौरान लड़के के कुछ शर्तो को विवाह के दिन तक पूरा नहीं करने को लेकर विवाह किये बगैर दूल्हा भाग निकला. जानकारी के अनुसार देवरी थाना क्षेत्र के चतरो पंचायत अंतर्गत पुरनीगड़िया निवासी के एक व्यक्ति की पुत्री का विवाह पश्चिम बंगाल के बरदवान जिला अंतर्गत सीतारामपुर थाने के लक्ष्मीपुर गांव में तय किया गया था.
तय तिथि के अनुसार 21 मई की रात वर पक्ष के लोग तीन टाटा सुमो में बारात लेकर पुरनीगड़िया पहुंचे. सुबह तीन बजे विवाह कार्य संपन्न कराने के लिए दोनों पक्ष लकड़गढ़ा शिव मंदिर पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच कुछ कहासुनी हो गयी. बात अधिक बढ़ने के बाद वर पक्ष दूल्हा को लेकर भाग निकला.
इस दौरान कन्या पक्ष वालों ने भाग रहे बरातियों को रोकने के लिए दोपहिया वाहन से पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वर पक्ष भागने में सफल रहा. वहीं विवाह के अगुवा सिमुरतल्ला थाना के टेलवा निवासी त्रिलोकी साव को कन्या पक्ष के लोगों ने बंधक बनाकर रखा था.
इधर, बाद में लड़की पक्ष वालों के दबाव बनाने के बाद दुल्हा बुधवार रात नौ बजे वापस आया और शादी की रस्म फिर से शुरू हो गयी. मुखिया सुरेश हाजरा ने कहा कि दानों पक्ष में समझौता हो गया है.