देवरी : थाना क्षेत्र के पुरनीगडिया निवासी सदानंद प्रसाद वर्णवाल ने थाना में आवेदन देकर गादीदिघी निवासी सुबोध राय पर जबरन जहर देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की रात वह अपने कमरे में बैठ कर टीवी देख रहा था. इसी बीच उसे तेज गंध का आभास हुआ.
जब बाहर निकला तो सुबोध ने जहर से सने रूमाल से उनका मुंह व नाक दबाने का प्रयास किया और असफल होने पर भाग निकला. आवेदन के आलोक में सअनि रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पीडित के घर से जहर की एक शीशी व रूमाल जब्त किया है.