Advertisement
साइबर अपराध में दो युवक गिरफ्तार
फरजी अधिकारी बन ठगते थे लोगों को पांच एटीएम, दो मोबाइल भी बरामद गिरिडीह. अहिल्यापुर पुलिस ने साइबर अपराध में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 18500 रुपये नगद, दो मोबाइल और पांच एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों में अहिल्यापुर थाना इलाके के बाघाडीह निवासी मो अनवर अंसारी […]
फरजी अधिकारी बन ठगते थे लोगों को
पांच एटीएम, दो मोबाइल भी बरामद
गिरिडीह. अहिल्यापुर पुलिस ने साइबर अपराध में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 18500 रुपये नगद, दो मोबाइल और पांच एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों में अहिल्यापुर थाना इलाके के बाघाडीह निवासी मो अनवर अंसारी और करमयी निवासी मो मिन्हाज शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी मंगलवार की सुबह अहिल्यापुर थाना प्रभारी ने शशि रंजन कुमार ने उस वक्त की जब दोनों एटीएम से पैसा निकाल कर अपने घर आ रहे थे.
बताया जाता एसडीपीओ मनीष टोप्पो को सूचना मिली थी की लक्षुडीह गांव के पास तीन-चार साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगा है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया और दोनों दबोच लिए गए. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.
11 दिनों में दो लाख की कर चुका है ठगी: मंगलवार की शाम को पुलिस लाइन में एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने प्रेस में बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधी और इनके अन्य साथी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे. एटीएम कार्ड व पिन का नंबर लेकर पकड़े गए दोनों अपराधियों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता था . इन दोनों ने एक एटीएम से 11 दिनों के अंदर दो लाख से अधिक की राशि निकाली है. यह भी बताया कि पैसा निकालने के एवज में इन्हें 15 फीसिदी का कमीशन मिलता था.
अन्य एटीएम की हो रही है
जांच: एसडीपीओ ने बताया कि इन दोनों के पास मिले सभी एटीएम कार्ड का डाटा निकाला जा रहा है. इनके एटीएम कार्ड में कुल कितना पैसा आया है और किसके किसके खाते से पैसा ट्रांसफर किया गया है कब-कब किस किस एटीएम से पैसा निकाला गया है इसका डिटेल निकाला जा रहा है. वहीं पैसा को किस किस जगह पर लगाया गया है इसकी भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement