गिरिडीह : कला संगम द्वारा बरमसिया में संचालित कत्थक नृत्य विद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि रोजाना तीन बजे दोपहर से संध्या सात बजे तक कथक नृत्य की बारीकियों की जानकारी दी जायेगी.
प्रशिक्षक संजीव परिहस्त के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सतीश कुंदन ने कहा कि सभी वर्ग के युवक व युवतियां कथक नृत्य सीख कर अपना कैरियर बना सकते है. कथक नृत्य विद्यालय के निदेशक अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि कथक नृत्य पर छह वर्ष का कोर्स करने वाले युवक-युवतियों को बीएड डिग्री के समकक्ष प्रमाण पत्र दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले सेमेस्टर की परीक्षा नवबंर माह में होगी. विद्यालय के संचालन में अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा, राजेंद्र बगेड़िया, अरविंद कुमार, राजेश सिन्हा, सतीश कुंदन व मदन मंजर्वे आदि जुटे हुए हैं.