धनबाद : डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने धनबाद की पूर्व डीएसइ सह गिरिडीह की डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया को पत्र भेज कर बैटरी लौटाने को कहा है. श्री सिंह ने (पत्रंक 3836 दिनांक 17 दिसंबर) में कहा है कि डीएसइ, धनबाद के पद पर रहते हुए श्रीमती बरेलिया ने कार्यालय व्यय मद से 26 जुलाई 2012 को एक माइक्रोटेक 1000 वीए (इबी) होम यूपीएस-12 एफजीएलएनजी-106005 (कीमत 5,238 रुपये) एवं एक बैटरी एक्साइड आइटी 500- 315095 (कीमत 11,842रुपये) क्रय किया था.
इसके बाद उसे अपने सरकारी आवास में लगवाया. स्थानांतरण के बाद एवं श्रीमती बरेलिया के अनुसार कार्यालय के लिपिक अजय कुमार को आपके निजी आवास से उक्त यूपीएस मिला, लेकिन लिपिक राजीव कुमार चौधरी के आवास पर उक्त बैटरी की जगह अन्य बैटरी मिली. डीएसइ श्री सिंह ने बैटरी नहीं मिलने पर उच्चधिकारी को सूचना देने की बात भी कही है.