गिरिडीह : जिले के एक लाख पांच हजार 775 पेंशनधारकों का आधार सिडिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक 82,099 पेंशनधारकों का आधार सिडिंग का काम पूरा कर लिया गया है. शेष पेंशनधारकों का आधार सिडिंग करने के लिए विभागीय स्तर पर सत्यापन का काम चल रहा है.
सामाजिक सुरक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पेंशनधारकों के हित में सरकार ने चार प्रकार की योजनाएं चला रखी है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वैसे लाभुकों को पेंशन देना है जिनकी आयु 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच हो और वे बीपीएल कार्डधारक हों. लाभुक को छह सौ रुपये प्रति माह पेंशन दी जायेगी. इसी योजना में 80 वर्ष या इससे ऊपर के लाभुकों को प्रति माह सात सौ रुपये पेंशन देय है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को छह सौ रुपये प्रति माह पेंशन दी जानी है. लाभुक की उम्र 40 से 79 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों की वार्षिक आय 7999 रुपए व शहरी क्षेत्र के लाभुकों की वार्षिक आय 9974 रुपये निर्धारित की गयी है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना के लाभुकों को छह सौ रुपये प्रति माह दिये जायेंगे.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के तहत यह तय किया गया है कि अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके आश्रित को बीस हजार रुपये एकमुश्त दिये जायेंगे. एचआइवी एड्स पीड़ितों के लिए सरकार ने राज्य सुरक्षा पेंशन योजना देने का निर्णय लिया है. इसके तहत लाभुकों को छह सौ रुपये प्रति माह पेंशन दी जायेगी. इसमें सभी प्रकार की शर्तों की छूट रहेगी.