– सुमरजीत सिंह –
आसन्न लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं कर्मचारी
गिरिडीह : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के रवैये से यहां कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर इन कर्मचारियों में भय बना हुआ है. 25 जनवरी को कर्मियों के अपहरण के दो दिन पूर्व ही उग्रवादियों द्वारा पीरटां प्रखंड के तुइयो ग्राम में पंचायत भवन को उड़ा दिया गया था. इस घटना से उग्रवाद प्रभावित इलाकों में कार्यरत कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित नजर आ रहे हैं. कर्मचारियों में भय समा गया है.
कर्मचारी महासंघ ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से कर्मियों को सुरक्षा बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन का शंख नाद भी कर दिया है. इस संबंध में प्रभात खबर ने कई कर्मचारियों से बातचीत की है.