22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली अजय महतो व बच्चन पर प्राथमिकी

– लालू यादव – पीरटांड़ : सरकारी कर्मी व छात्र के अपहरण करने तथा पुलिस गश्ती दल पर हमला करने के मामले में पीरटांड़ थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. अलग-अलग दर्ज किये गये प्राथमिकी में कुख्यात नक्सली अजय महतो व रामदयाल महतो उर्फ बच्चन को अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावा कई नक्सलियों […]

– लालू यादव –

पीरटांड़ : सरकारी कर्मी व छात्र के अपहरण करने तथा पुलिस गश्ती दल पर हमला करने के मामले में पीरटांड़ थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. अलग-अलग दर्ज किये गये प्राथमिकी में कुख्यात नक्सली अजय महतो व रामदयाल महतो उर्फ बच्चन को अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावा कई नक्सलियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कई अज्ञात नक्सलियों को भी इसमें शामिल किया गया है. प्राथमिकी की पुष्टि पीरटांड़ थाना प्रभारी आरके राणा ने की है.

घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के धोलकट्टा गांव के समीप सोमवार की दोपहर हुए नक्सली हमले के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों द्वारा पारसनाथ पहाड़ में सघन अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब हो कि 27 जनवरी को अचानक लैंड माइंस विस्फोट हुआ, जिससे एक दर्जन जवान घायल हो गये जबकि एक जवान शहीद हो गये. इस घटना में डीएसपी श्री एकराम व पुलिस के अधिकारी रवींद्र प्रसाद एवं रूखसार अहमद बाल-बाल बचे थे. घटना के बाद कुछ पल के लिए जवान आक्रोशित हुए और प्रशासन की व्यवस्था पर भड़ास निकाली, लेकिन अगले ही पल अपने दायित्व का बोध होते ही जवानों ने खुद को संभाला और नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जुट गये. बताया जाता है कि यहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अब सावधानी पूर्वक अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें