हजारीबाग रोड. सरिया थाना क्षेत्र के निमाटांड़ गांव में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत मंगलवार को हो गयी. श्रावणी मेला देवघर से इंडिका कार सवार चार लोग लौट रहे थे़ निमाटांड़ के पास मुख्य मार्ग पर कार असंतुलित हो गयी और सड़क के बगल में खड़ी अजुर्न वर्मा की पत्नी रुक्मिणी देवी से जा टकरायी. इससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ घटना के बाद गुस्साये लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया़ हालांकि कार में सवार अन्य लोग भाग कर सरिया थाना पहुंच गये.
सरिया बीडीओ शशि भूषण वर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर कपिल पोद्दार, थाना प्रभारी केएन सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया. पीड़ित परिवार को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक विधायक नागेंद्र महतो, प्रमुख रामपति प्रसाद, जिप सदस्य अनूप पांडेय के हाथों दिया गया़ वहीं वाहन मालिक ने मृतका के परिजनों को आर्थिक सहयोग करने की बात कही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया़ कार रामगढ़ की बतायी जा रही है.