रांची हरमू की रहनेवाली हैं बैंक ऑफ बड़ौदा की सहायक प्रबंधक संगीता कुमारी
देवरी. प्रखंड मुख्यालय के सामने किराये पर रह रही बैंक ऑफ बड़ौदा की सहायक प्रबंधक संगीता कुमारी के घर से बुधवार रात तीन लाख के जेवर चोरी हो गये. संगीता रांची हरमू की रहनेवाली हैं.
दो वर्ष से बैंक ऑफ बड़ौदा देवरी शाखा में कार्यरत हैं. संगीता के अनुसार रात साढ़े दस बजे अपने कमरे से बगल स्थित बरामदे में सो गयी थी. उनके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. रात करीब दो बजे नींद खुली तो अपने मोबाइल फोन को चेक किया. उसी घर के एक अन्य कमरे में रहनेवाली एक स्वास्थ्य कर्मी का कॉल था. उसे फोन लगाया तो उसने बताया कि मेरे कमरे की कुंडी बाहर से बंद है. उनके कमरे की कुंडी को खोलने के बाद अपने कमरे में जाकर देखा तो सामान गायब था.इसके बाद घर के सदस्यों को जगाकर चोरी की जानकारी दी.
एक मंगलसूत्र, दो कंगन, दो कान की बाली, एक सिकड़ी, तीन सोने की अंगूठी व एक हीरा की अंगूठी सहित लगभग तीन रुपये से अधिक के जेवर एटीएम कार्ड जरूरी कागजात चोरी हुए हैं. जेवर कमरे में रखे ब्रिफकेश में रखे थे. सूचना पाकर थाना प्रभारी सुनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची.
जांच के दौरान विपिन राय(जिनके घर किरायेदार हैं संगीता) के घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर ब्रिफकेश, कपड़ा, कागजात, आदि फेंके थे. पाया गया. जांच के क्रम में पुलिस ने फुटप्रिंट लियाहै. झामुमो नेता प्रदीप हाजरा ने चोरी की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इधर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि जल्द मामले का खुलासा होगा.