Advertisement
एसबीआइ पचंबा शाखा में 6.84 लाख का डाका
दिनदहाड़े. हथियारों से लैस बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र की घटना अपराधी लगभग 20 मिनट तक रहे बैंक के अंदर गिरिडीह : नगर थाना इलाके के पचंबा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े डाका डाला. सुबह लगभग 9.45 बजे हथियारों से लैस चार अपराधी […]
दिनदहाड़े. हथियारों से लैस बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र की घटना
अपराधी लगभग 20 मिनट तक रहे बैंक के अंदर
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के पचंबा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े डाका डाला. सुबह लगभग 9.45 बजे हथियारों से लैस चार अपराधी बैंक में दाखिल हुए और सभी कर्मियों व ग्राहकों को कब्जे में लेकर 6 लाख 84 हजार 830 रुपये लूट लिये.
अपराधी लगभग आठ की संख्या में थे. चार बैंक के अंदर, एक प्रवेश द्वार के पास और तीन अपराधी बैंक के बाहर खड़े थे. वारदात के बाद अपराधी चार बाइक पर सवार होकर तेलोडीह की ओर फरार हो गये. सूचना पाकर एसपी अखिलेश बी वारियर, एएसपी कुणाल, डीएसपी विजय आशिष कुजूर, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम व मुफस्सिल थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
बैंक खुलने के 15 मिनट बाद ही घुसे अपराधी : बैंककर्मियों ने बताया की सुबह 9.30 बजे बैंक को खोला गया. कैश ऑफिसर दिनेश सेठ ने कैश चैंबर से रुपया निकाल कर काउंटर पर रखा. दिनेश के बगल के काउंटर में कर्मी अंजू तो तीसरे काउंटर में कस्टमर असिस्टेंट जिलानी थे.
वहीं लगभग 25 ग्राहक तीनों काउंटर पर कतार में लगे थे. इसके बाद लगभग 9.45 बजे माउजर-तमंचा लिए चार युवक बैंक में दाखिल हुए. अपराधियों ने सबसे पहले मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी एसआइ बाड़ा को कब्जे में ले लिया और काउंटर पर बैठी कर्मी अंजू को हथियार दिखाकर पूछा कि कैश कहां है. इसके बाद दिनेश सेठ के काउंटर में रखी रकम अपराधियों ने अपने झोले में भर ली. दो अपराधी पैसे झोला में भर रहे थे वहीं दो अपराधियों ने ग्राहकों को कब्जे में लेकर एक स्थान पर जमा कर रखा था.
इस दौरान बैंक पहुंचे शाखा प्रबंधक सुशील कुमार सिन्हा को मुख्य द्वार पर ही अपराधियों ने कब्जे में ले लिया था. उन्हें भी हथियार दिखाकर बैंककर्मियों व ग्राहकों के पास खड़ा रखा गया.सभी का मोबाइल भी एक ही स्थान पर रख दिया गया था.
काउंटर के बाद कैश रूम की ली तलाशी : काउंटर में रखी रकम झोला में भरने के बाद अपराधी दिनेश सेठ को लेकर कैश रूम में दाखिल हुए. वहां चेक करने पर कुछ नहीं मिला. दिनेश का कहना है कि अपराधी सोना मांग कर रहे थे. पूछ रहे थे कि सोना कहां है, लॉकर कहां है. जब कर्मी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है तो अपराधी भागने की तैयारी करने लगे.
सभी को कमरे में बंद कर भाग निकले : सीसीटीवी का डीवीआर निकालने के बाद अपराधियों ने बैंककर्मियों व सभी ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद लगभग 10.10 बजे अपराधी फरार हो गये. करीब 10:25 पर बैंक का कैंटिन ब्वाॅय भास्कर पहुंचा. उसने बैंक को खाली देखा तो हैरान रह गया. इस बीच कर्मियों ने आवाज लगायी गयी तो उसने कमरे को खोला. इसके बाद सायरन बजाया गया, तब जाकर आसपास के लोगों को घटना का पता चला. स्थानीय लोगों ने बताया उन्होंने आठ युवकों को चार बाइक पर तेजी से भागते देखा.
सीसीटीवी का डीवीआर भी ले उड़े
अपराधियों ने सीसीटीवी के डीवीआर की जानकारी दिनेश से मांगी. जब उसने कहा कि जानकारी नहीं है, तब एक अपराधी ने बैंककर्मी जिलानी को पकड़ा और कहा कि आपको जानकारी है कि सीसीटीवी कैमरा से रिकॉर्डिंग होने के बाद फुटेज कहां स्टोर होता है. जिलानी को लेकर अपराधी सीसीटीवी कंट्रोल रूम में दाखिल हुए और डीवीआर को निकाल लिया.
दो दिनों में होगा उद्भेदन : एसपी
बैंक में पूछताछ के बाद एसपी पत्रकारों को बताया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गयी है. अपराधियों की संख्या पांच से अधिक थी. अपराधियों की खोज में पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है. दो दिनों के अंदर इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement