27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से गिर कर घायल हुए छात्र की मौत

देवरी : बीते शनिवार की रात बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए छात्र सुभाष दास (16 वर्ष) पिता अशोक दास ग्राम पतरवा की मौत सोमवार को हो गयी. सुभाष चतरो स्थित एक निजी विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था. वह बीते शनिवार को अपने रिश्तेदार सुभाष उर्फ छोटू (गिरिडीह) के साथ बासडीह […]

देवरी : बीते शनिवार की रात बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए छात्र सुभाष दास (16 वर्ष) पिता अशोक दास ग्राम पतरवा की मौत सोमवार को हो गयी. सुभाष चतरो स्थित एक निजी विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था. वह बीते शनिवार को अपने रिश्तेदार सुभाष उर्फ छोटू (गिरिडीह) के साथ बासडीह से अपने घर पतरवा लौट रहा था.
तभी फुरचवा नदी के पास दोनों बाइक समेत गिर गये. इस घटना में सुभाष दास के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. इससे वह बेहोश हो गया था. चतरो स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उसे बेहोशी हालत में ही गिरिडीह और गिरिडीह से बोकारो ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नहीं सुधरने पर बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सोमवार को शव गांव के पहुंचते ही आहत होकर मृतक के परिजनों के विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो गया. खबर सुन झाविमो नेता सत्यनारायण दास, मुखिया गीता देवी, पंसस रउफ अंसारी पतरवा पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.
सड़क हादसों में दो घायल : गिरिडीह. सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये. घायलों में बक्शीडीह रोड निवासी उदय शंकर प्रसाद व एक अज्ञात शामिल है. उदय शंकर बेंगाबाद थाना इलाके के छोटकी खरगडीहा के पास बाइक से गिर कर घायल हो गये, वहीं देर शाम को गिरिडीह-डुमरी पथ के बदडीहा के आगे कांवरियों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में एक कांवरिया घायल हो गया.
जर्जर सड़क ने ली जान : धनबाद. हरलाडीह, पीरटांड़ (गिरिडीह) निवासी मुनिया देवी (75) की मौत सोमवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. उनके पुत्र ने बताया कि दस दिन पहले सांस फूलने की शिकायत के बाद धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया था. मुनिया ठीक हो गयी थीं. रविवार की देर रात पुन: तबीयत अचानक खराब हो गयी. पीरटांड़ से लेकर धनबाद की ओर आने वाली सड़क काफी खराब है. आने में ढाई घंटे से अधिक लग गये. काफी झटके भी लगे. पीएमसीएच में इलाज के कुछ देर बार मुनिया ने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें