तिसरी : प्रखंड अंतर्गत नईटांड़ गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद मायके वालों महिला को लेकर तिसरी थाना पहुंचे और तिसरी थाना में सुरेश साव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करा दिया है. घायल महिला करौंती देवी ने कहा कि उसका नैहर चंदौरी में है और उसकी शादी नईटांड़ निवासी सुरेश साव के साथ छह वर्ष पूर्व हुई थी.
शादी के बाद उसे बच्चा नहीं हुआ. एक वर्ष पूर्व उसके पति ने पलौंजिया में दूसरी शादी रचा ली और तभी से प्रताड़ित किया जा रहा है. मंगलवार की रात उसके पति व सौतन ने उसके साथ मारपीट की. मारपीट से बेहोश हो गयी तो घर के बाहर एक पेड़ के पास लाकर छोड़ दिया. सूचना मिलने पर चंदौरी से उसकी मां व परिजन नईटांड़ पहुंचे और सुरेश साव के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. इधर, तिसरी थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने कहा कि महिला की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.