Advertisement
वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने पर मरीजों में रोष
सदर अस्पताल. लिंक फेल रहने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर में रही अफरातफरी लिंक फेल रहने के कारण बुधवार को सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर में अफरातफरी रही. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने पर मरीजों में रोष दिखा. काफी संख्या में मरीज समाहरणालय पहुंच कर मामले से डीसी को अवगत भी कराया. गिरिडीह : सदर अस्पताल […]
सदर अस्पताल. लिंक फेल रहने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर में रही अफरातफरी
लिंक फेल रहने के कारण बुधवार को सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर में अफरातफरी रही. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने पर मरीजों में रोष दिखा. काफी संख्या में मरीज समाहरणालय पहुंच कर मामले से डीसी को अवगत भी कराया.
गिरिडीह : सदर अस्पताल में इलाज कराने आये लोग रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण परेशान दिखे. सुबह नौ बजे से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन को लेकर मरीज जुटने लगे थे. करीब दो घंटे तक लाइन में रहने के बाद जब लिंक नहीं आया तो मरीजों का धैर्य टूट गया. काउंटर पर बैठे कर्मी से मरीज मेनुअल पर्ची काटने को लेकर बार-बार अाग्रह किया, लेकिन कर्मी पर्ची काटने के बजाय काउंटर बंद कर वहां से गायब हो गया. काउंटर बंद करने पर मरीज आक्रोशित हो गये.
शिकायत के बावजूद कोई पहल नहीं होने पर काफी संख्या में मरीज समाहरणालय पहुंचे और डीसी को मामले से अवगत कराया. बीबीसी रोड की शगुफ्ता परवीन, बरवाडीह के रोशन, बीबीसी रोड के वारिश, चंदन नगर की पार्वती देवी, कजरो के बुंदलाल महतो, डंड़ियाडीह की मालती देवी आदि का कहना था कि वे लोग सुबह से ही रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर पर खड़े थे. दो-तीन घंटा लाइन में खड़े रहने के बाद काउंटर के कर्मी द्वारा काउंटर बंद कर दिया गया.
मेनुअल पर्ची काटने का डीसी ने दिया निर्देश
डीसी उमाशंकर सिंह ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को मेनुअल पर्ची काटने का निर्देश दिया. डीसी के निर्देश पर सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मी हरकत में आये और मेनुअल पर्ची बनाने लगे. मरीजों का कहना था कि डीसी के निर्देश के बाद भी कर्मी पर्ची बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे. एक पर्जी बनाने में कर्मी 15 से 20 मिनट ले रहा था. मरीजों की परेशानी को देखते हुए आप नेता अफाक नौशाद ने फोन पर सिविल सर्जन से बात की. उन्होंने सिविल सर्जन से व्यवस्था में सुधार करने की मांग की. साथ ही कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा.
लिंक फेल रहने पर रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मियों को मेनुअल पर्ची बनाने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है. अगर रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मी मरीजों को बेवजह परेशान करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मरीजों को हर हाल में बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
डाॅ. एसबी चौधरी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement