– मंगलवार की रात दस बजे एक के बाद एक दो विस्फोट किये
– विस्फोट से भवन का आधा हिस्सा गिरा
पीरटांड़/मधुबन : नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने मंगलवार की रात को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के तुइयो स्थित पंचायत सचिवालय भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया है. माओवादियों ने यहां पर दो विस्फोट किया है. इससे भवन का आधा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
आधे हिस्से का छत भी गिर गया है. बाकी बचे हिस्से में इतनी दरारें आयी हैं कि अब यह भवन काम लायक नहीं बचा है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग दस बजे नक्सलियों का दस्ता यहां पहुंचा और भवन के दो हिस्सों में बम लगाकर विस्फोट कर दिया. पहला विस्फोट दस बजे हुआ. जबकि दूसरा विस्फोट 10:10 मिनट पर. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि भवन के खिड़की-दरवाजे कई मीटर दूर जा गिरे.
नक्सलियों ने उड़ाया
नक्सलियों ने यहां पोस्टरिंग भी की है, वहीं दर्जनों पंपलेट को इलाके में फेंका है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है. गांव के लोग मामले पर स्पष्ट कुछ नहीं बोल रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को एएसपी कुणाल, डीएसपी आरिफ एकराम के नेतृत्व में जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान तुइयो पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया.