डुमरी : डुमरी के एक सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत की खबर सुनकर उसके भाई ने भी दम तोड़ दिया. एक ही रात दो भाइयों की मौत की खबर क्षेत्र में चरचा का विषय बन गया है. दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार एक साथ बुधवार को उनके पैतृक गांव मंगर तिलैया धावाटांड़ में किया गया.
बताया जाता है कि सेवानिवृत्त शिक्षक नंदकिशोर महतो (67 वर्ष) मंगलवार की रात पारसनाथ कॉलेज के समीप स्थित अपने घर से शौच के लिए गये थे. इसी दौरान वे गिर पड़े. परिजन जब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उन्होंने दम तोड़ दिया.
उनकी मौत से घर में सभी विलाप करने लगे. कुछ देर के बाद परिजनों ने उनकीमौत की सूचना दूरभाष पर उनके भाई मंगर तिलैया निवासी गोविंद प्रसाद महतो (62 वर्ष) को दी. भाई कीमौत की खबर सुन कर गोविंद प्रसाद महतो को गहरा सदमा लगा और उन्होंने भी दम तोड़ दिया.