पीरटांड़ : पीरटांड़ के तुइयो पंचायत स्थित चतरो गांव में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय समस्याओं की जद में है. विद्यालय में 237 छात्र अध्ययनरत हैं. वहीं विद्यालय में मात्र एक पारा शिक्षक कार्यरत है.
वहीं भौतिक संसाधनों का भी अभाव है. एक पारा शिक्षक के भरोसे 237 छात्रों को भविष्य टिका हुआ है. विद्यालय की समस्याओं को स्थानीय लोगों ने पिछले दिनों चतरो में लगे जिला प्रशासन के जनता दरबार में भी उठाया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गयी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व यहां की समस्याओं से उपायुक्त डीपी लकड़ा को भी अवगत कराया गया था. उस वक्त डीसी ने एक पारा शिक्षक को प्रतिनियुक्त करा दिया.
लेकिन एक पारा शिक्षक से इतने बच्चों की पढ़ाई संभव नहीं है. इधर विद्यालय में प्रतिनियोजित पारा शिक्षक भीमलाल साहू ने बताया कि शिक्षक नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. पंचायत समिति सदस्य भुवनेश्वर किस्कू ने कहा कि शिक्षक बहाल करने की मांग डीसी से पुन: की जायेगी. ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके.