22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया बाजार को जल्द मिलेगी जल संकट से निजात

हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड के कई पंचायत के लोगों को जल्द ही शुद्ध पानी मिलेगा़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर गेट संख्या 20 बी थ्री टी पटरी के बगल से पानी की पाइप निकालने की स्वीकृति रेलवे की ओर से दे दी गयी है. रविवार को प्रमुख रामपति प्रसाद ने […]

हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड के कई पंचायत के लोगों को जल्द ही शुद्ध पानी मिलेगा़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर गेट संख्या 20 बी थ्री टी पटरी के बगल से पानी की पाइप निकालने की स्वीकृति रेलवे की ओर से दे दी गयी है.
रविवार को प्रमुख रामपति प्रसाद ने यहां से जलापूर्ति शुरू करा दी है. रेलवे लाइन के कारण सरिया बाजार की ओर पानी कापाइप नहीं भेजी जा सकी थी. इससे सरिया क्षेत्र की आधी आबादी को जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल रहा था. इस योजना के पूरी होने से बड़की सरिया, सरिया बाजार, स्टेशन रोड, सरिया-बगोदर रोड समेत अन्य स्थानों के लोगों को लाभ मिलेगा़ 2007 में जलापूर्ति योजना शुरू की गयी थी. 2013 में कई क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिला़ पूर्ण रूप से 2017 तक पूरे सरिया में पानी की आपूर्ति बेहतर हो पायेगी़
तिसरी के जमामो ने नहीं देखी बिजली
वर्ष 2017-18 तक झारखंड के 32000 गांवों के हर घर में बिजली पहुंच जायेगी. वर्ष 2019 तक झारखंड पावर हब बन जायेगा. यह एलान है प्रदेश के सीएम रघुवर दास का. गत वर्ष आठ सितंबर को रांची के लापुंग प्रखंड में एनटीपीसी द्वारा तैयार सब स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर जब उन्होंने इस एलान के साथ स्विच दबाया तो 50 गांव बिजली से जगमग हो उठे. ठीक उसी समय तिसरी प्रखंड के जमामो गांव पर दशकों का अंधकार और सघन हो रहा था. आजादी के बाद से अब तक इस गांव ने बिजली नहीं देखी. सीएम का यह एलान इस गांव के लिए चिढ़ानेवाला है.
तिसरी : तिसरी प्रखंड की लोकाय नयनपुर पंचायत के जमामो गांव में आजादी के 69 वर्ष बाद भी बिजली नहीं पहुंची है. एक हजार से अधिक की आबादी वाला यह गांव प्रखंड मुख्यालय से मात्र आठ-नौ किमी दूर है. गांव के इर्द-गिर्द एक से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगभग सभी गांवों में बिजली है. इस समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की चिंता कभी भी नहीं रही.
सड़क भी नहीं : जमामो का दुख तो तब दोहरा हो जाता है जब सड़क का जिक्र होता है. जमामो तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है. बिजली के लिए तो ग्रामीण कई बार तिसरी विद्युत सब डिविजन कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं. अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.
अब चूंकि तिसरी प्रखंड के लगभग सभी जगहों पर चकाचक बिजली दिखाई देने लगी है तो ऐसे में जमामो के ग्रामीणों का आक्रोशित होना लाजिमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें