Advertisement
दो ट्रकों से लूटपाट अपराधी पकड़ाया
क्राइम. ट्रक मालिक व चालक से लूटे 63 हजार व मोबाइल जमुआ-कोडरमा मार्ग पर रेंबा मोड़ की घटना अपराधियों की नैनो कार व दो बाइक बरामद जमुआ-कोडरमा मार्ग पर झारखंडधाम प्रवेश द्वार रेंबा मोड़ के निकट की पुलिया के पास बुधवार की रात लगभग 12 बजे अपराधियों ने दो ट्रकों को रोककर लूटपाट की. बाद […]
क्राइम. ट्रक मालिक व चालक से लूटे 63 हजार व मोबाइल
जमुआ-कोडरमा मार्ग पर रेंबा मोड़ की घटना
अपराधियों की नैनो कार व दो बाइक बरामद
जमुआ-कोडरमा मार्ग पर झारखंडधाम प्रवेश द्वार रेंबा मोड़ के निकट की पुलिया के पास बुधवार की रात लगभग 12 बजे अपराधियों ने दो ट्रकों को रोककर लूटपाट की. बाद में पुलिस ने लूटपाट में शामिल एक अपराधी को पकड़ लिया.
जमुआ. हथियारों के बल पर अपराधियों ने दो ट्रकों (पीबी 10बीवाइ 9977 व पीबी 10बीओ 9151) को रोक लिया और 63 हजार रुपये तथा मोबाइल लूट लिये. घटना की जानकारी होने पर रात में ही हीरोडीह थाना प्रभारी रंजीत रोशन व जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद जांच में जुट गये. एसपी अखिलेश बी वारियर व एसडीपीओ अनिल शंकर के निर्देश पर की गयी छापेमारी में दो घंटे के अंदर ही एक अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधियों की एक नैनो कार व दो बाइक भी बरामद की गयी है. अन्य अपराधियों की तलाश गुरुवार को भी जारी थी.
रेंबा मोड़ से एक किमी दूर था अपराधी
जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने हीरोडीह प्रभारी को घटना के बारे में बताया. हीरोडीह थाना प्रभारी रंजीत रोशन ने गुरुवार को बताया कि रेंबा मोड़ से लगभग एक किमी दूर एक संदिग्ध दिखा. उसने पूछताछ में अपना नाम अजय राणा व पता आजाद नगर, हीरोडीह बताया.
अजय के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. मोबाइल के लास्ट कॉल पर जब फोन किया गया तो मामले का खुलासा हो गया. अजय से अन्य अपराधियों का लोकेशन लिया गया. वहां छापामारी की गयी तो एक अन्य अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला. वहीं एक पेट्रोल पंप के पास नैनो कार बरामद की गयी. कार में ट्रक से लूटा हुआ डीवीडी पड़ा था. अपराधियों की दो बाइक भी जब्त की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अजय सड़क लूट गिरोह का सदस्य है, जो अपराधियों काे सूचना देता था.
जल्द पकड़े जायेंगे अन्य अपराधी
अजय राणा से पूछताछ में अन्य अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जल्द ही अन्य अपराधी पकड़ में आ जायेंगे.
अनिल शंकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुवा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement