तिसरी : प्रखंड के दलपतडीह गांव में एक छात्रा के साथ छेड़खानी करना युवक को महंगा पड़ा. आरोपी युवक को गांववालों ने पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद गांव में पंचायती हुई, जिसमें आर्थिक दंड लगाया गया और हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया.
बताया जाता है कि बुधवार को तिसरी से पढ़ाई कर कुछ छात्राएं अपने गांव दलपतडीह लौट रही थी. छात्राओं ने आरोप लगाया कि इसी दौरान कलवा नदी पुल के आगे बरेपाट निवासी प्रदीप राणा ने एक छात्रा का हाथ पकड़ लिया. इस पर छात्राएं शोर मचाने लगीं. शोर सुन कर ग्रामीण पहुंचे और युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. मौके पर युवक की जम कर पिटाई की गयी.
इसके बाद दलपतडीह गांव लाया गया. गुरुवार को गांव वालों ने युवक के अभिभावक को दलपतडीह बुलवाया और मुखिया प्रतिनिधि की अगुआइ में पंचायती हुई. पंचायत में युवक पर 3100 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया. मौके पर सहदेव यादव, वकील राय, उदय राय, जानकी यादव, मनु यादव, लालो यादव मौजूद थे.