24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के बहकावे में न आयें

लोही में पुलिस ने लगाया सामुदायिक कैंप, एसपी ने कहा कर्तव्य से हम पीछे नहीं हटेंगे : एएसपी भेलवाघाटी : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के लोही गांव में शनिवार को गिरिडीह एसपी के नेतृत्व में पुलिस सामुदायिक कैंप लगाया गया. एसपी क्रांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के बीच […]

लोही में पुलिस ने लगाया सामुदायिक कैंप, एसपी ने कहा

कर्तव्य से हम पीछे नहीं हटेंगे : एएसपी

भेलवाघाटी : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के लोही गांव में शनिवार को गिरिडीह एसपी के नेतृत्व में पुलिस सामुदायिक कैंप लगाया गया. एसपी क्रांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के बीच कई सामग्री का वितरण किया. मौके पर एसपी श्री कुमार ने कहा कि नक्सलियों के बहकावे में गरीब जनता न आयें.

उनके पास न नीति है, न सिद्धांत. वे सिर्फ आम लोगों का शोषण करना जानते हैं. सरकार की जो योजनाएं चलती है उनको रोकने का काम नक्सली करते हैं.

इतना ही नहीं, विकास विरोधी ये लोग गरीबों का भोजन तक छीन लेते हैं. श्री कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के कुछ लोग नक्सलियों के साथ जुड़ कर विकास में बाधा पहुंचा रहे हैं.

अपील है कि भटके हुए लोगों को उनके भाई-बंधु समझायें और उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम करें.

उग्रवाद प्रभावित इलाकों में विकास के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रही है. यहां के लोगों को विशेष सुरक्षा मिले, इसके लिए सीआरपीएफ कैंप भी स्थापित किया गया है. भेलवाघाटी थाना में पुलिस द्वारा विवाह व अन्य भोज कार्यक्रम के लिए बरतन की व्यवस्था की गयी है. मौके पर एएसपी कुणाल ने कहा कि हम कभी भी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेंगे.

पुलिस का सहयोग जनता करेगी, तो इस इलाके का और भी विकास होगा. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विनोद शर्मा ने कहा कि इस इलाके का समुचित विकास होगा. लोग भयमुक्त रहेंगे. सहायक कमांडेंट आरपी सिंह ने कहा कि पुलिस व सीआरपीएफ आम लोगों से बेहतर संबंध स्थापित करने को लगातार अभियान चला रही है. मौके पर भेलवाघाटी थाना प्रभारी किशुन मुमरू, देवरी थाना प्रभारी अजय साहू, एसआइ खुर्शीद आलम, अमित झा, मुखिया उसमान मियां, सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स मुमरू आदि उपस्थित थे.

दूर-दूर से पहुंचे थे ग्रामीण

शिविर में भाग लेने के लिए देवरी प्रखंड के कई गांव के गरीब लोग यहां पहुंचे थे. इस दौरान वृद्ध लोगों के बीच कंबल बांटा गया. बच्चों व खिलाड़ियों के बीच भी सामानों का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और जगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें