Advertisement
विवाहिता के साथ गैंग रेप, मामला दर्ज
बैंक के काम से निकली थी दुष्कर्मियों ने नहीं बख्शा गांडेय : घर से बैंक जाने के लिए निकली एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की है. मामले को ले पीड़िता के आवेदन पर अहिल्यापुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शुक्रवार को महिला को मेडिकल […]
बैंक के काम से निकली थी दुष्कर्मियों ने नहीं बख्शा
गांडेय : घर से बैंक जाने के लिए निकली एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की है. मामले को ले पीड़िता के आवेदन पर अहिल्यापुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शुक्रवार को महिला को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लाया गया. महिला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सरौन की रहनेवाली 30 वर्षीय विवाहिता है.
रसनजोरी के पास की घटना : पीड़िता का कहना है कि वह बैंक के काम से अपने घर से पैदल ही गांडेय जा रही थी. रास्ते में रसनजोरी के पास उसे चामलिटी का कमलदेव मंडल मिला. कमलदेव बाइक पर था उसने कहा कि वह उसे गांडेय छोड़ देगा. वह कमलदेव की बातों में आ गयी और उसकी बाइक पर बैठकर जाने लगी. महिला का कहना है कि बाइक पर बैठाने के बाद कमलदेव उसे नजदीक के एक गांव के टांड़ में ले गया, जहां पर उसके साथ कमलदेव समेत चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में वह किसी तरह अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने पति को दी और थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी : मामले की जानकारी गुरुवार की रात को मिलते ही थाना प्रभारी शशिरंजन ने एसडीपीओ राजकुमार मेहता को इसकी सूचना दी. एसडीपीओ के निर्देश पर रात में ही पुलिस की एक टीम आरोपियों की खोज में निकल पड़ी. आरोपी घर में नहीं मिला. शुक्रवार को भी आरोपियों की खोज में पुलिस की एक टीम छापेमारी करने में जुटी है. थाना प्रभारी श्री रंजन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की खोज की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया है. जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement