Advertisement
चहारदीवारी व गेट निर्माण में गड़बड़ी का आरोप
गिरिडीह : भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव एवं सोनबाद पंचायत के मुखिया संजय कुमार ने संयुक्त रूप से सोनबाद पंचायत भवन की चहारदीवारी तथा गेट निर्माण के कार्य को बेहद घटिया तरीके से करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक ही आंधी में न सिर्फ आधा गेट उड़ गया, बल्कि […]
गिरिडीह : भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव एवं सोनबाद पंचायत के मुखिया संजय कुमार ने संयुक्त रूप से सोनबाद पंचायत भवन की चहारदीवारी तथा गेट निर्माण के कार्य को बेहद घटिया तरीके से करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक ही आंधी में न सिर्फ आधा गेट उड़ गया, बल्कि चहारदीवारी में भी जगह-जगह दरारें आ गयीं हैं. निर्माण कार्य जैसे-तैसे आधे-अधूरे ही पूरा कर इसे पूरा दिखा दिया गया है. उन्होंने जिला परिषद के प्रशासन से कार्य की जांच कर इसे दुरुस्त करने तथा संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.
माले नेता श्री यादव ने बताया कि इस बाबत ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर शुक्रवार को स्थानीय मुखिया के साथ सोनबाद पंचायत भवन में घटिया तरीके से निर्मित चहारदीवारी और इसी वजह से विगत दिनों आयी आंधी में उखड़ चुके गेट का मुआयना किया. कहा कि 2014-15 वित्तीय वर्ष में जिला परिषद ने इसे बनाया था. इसकी प्राक्कलित राशि करीब नौ लाख 90 हजार थी. उन्होंने निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस बाबत उच्चाधिकारियों को भी लिखेंगे. मुखिया ने प्रशासन से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement