Advertisement
ठगी के आरोप में पकड़ाया रेमेल का एजेंट
प्राथमिकी के तीन साल बाद आया पुलिस की गिरफ्त में गिरिडीह : निवेशकों से ठगी के आरोप में नन बैंकिंग कंपनी रेमल के एजेंट को नगर पुलिस ने प्राथमिकी के लगभग तीन वर्षों बाद धर-दबोचा. पकड़ा गया आरोपी मुफस्सिल थाना इलाके का बदडीहा निवासी गौतम विश्वकर्मा है. गौतम को मंगलवार की सुबह नगर थाना पुलिस […]
प्राथमिकी के तीन साल बाद आया पुलिस की गिरफ्त में
गिरिडीह : निवेशकों से ठगी के आरोप में नन बैंकिंग कंपनी रेमल के एजेंट को नगर पुलिस ने प्राथमिकी के लगभग तीन वर्षों बाद धर-दबोचा. पकड़ा गया आरोपी मुफस्सिल थाना इलाके का बदडीहा निवासी गौतम विश्वकर्मा है. गौतम को मंगलवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने बदडीहा से गिरफ्तार कर शाम को जेल भेज दिया. नगर थाना प्रभारी बीरेंद्र राम ने बताया कि गौतम के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस कांड में गौतम के अलावा तीन और भी नामजद हैं.
गौतम की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य नामजदों की तलाश की जा रही है. नन बैंकिंग कंपनी रेमेल के खिलाफ वर्ष 2013 में डीसी के निर्देश पर छापामारी की गयी थी. छापामारी के क्रम में कई गड़बड़ियां मिली थीं, जिसके बाद कंपनी की शाखा को सील कर दिया गया था. आरोप है कि रेमल ने गिरिडीह के सैकड़ों निवेशकों के रुपये हड़प लिये हैं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement