गिरिडीह :झारखंड के गिरिडीह जिले केबगोदर के अटका के पास बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक साई ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप के कर्मचारी से अपराधियों ने सात लाख रुपये लूट लिये. अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे और कर्मचारी को रिवाल्वर दिखाकर सारे पैसे लूट लिये.
कर्मचारी से पैसे छिनने के बाद अपराधी बगोदर की तरफ भाग गये. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिल कर्मचारी से भी पूछताछ कर रही है. अपराधियों ने जहां से पैसे लूट उस घटनास्थल की भी जांच की जा रही है.