Advertisement
19 करोड़ का नया प्रस्ताव तैयार
पहल. पर्यटन विभाग के सचिव ने किया शिखर जी का दौरा झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने मधुबन का दौरा किया. पर्यटन सचिव ने विभाग द्वारा मधुबन में संचालित कई योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की. गिरिडीह : बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव ने […]
पहल. पर्यटन विभाग के सचिव ने किया शिखर जी का दौरा
झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने मधुबन का दौरा किया. पर्यटन सचिव ने विभाग द्वारा मधुबन में संचालित कई योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
गिरिडीह : बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव ने मधुबन के विकास पर काफी देर तक चर्चा की. कई नयी परियोजनाओं पर विचार-विमर्श करने के बाद 19 करोड़ का नया प्रस्ताव तैयार किया गया. इस प्रस्ताव में बस पड़ाव, मजदूरों का आश्रय गृह, मंगला पथ व पर्वत के तलहटी से डाक बंगला तक पथ का निर्माण कराने की योजनाएं शामिल है. साथ ही पर्वत पर पानी पहुंचाने के साथ-साथ जगह-जगह सोलर लाइट लगाने की योजनाओं को भी प्रस्ताव में शामिल किया गया.
सचिव ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने से जहां विश्व के कोने-कोने से आये यात्रियों को लाभ मिल सकेगा, वहीं सुरक्षा कर्मियों को भी कठिनाइयों से निजात मिलेगी. बता दें कि जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ पर्वत पर जैनियों के 24 तीर्थंकरों में से 20 ने मोक्ष की प्राप्ति की है. इसी कारण सालों भर विश्व के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. लगभग 27 किमी की पर्वत वंदना पथ की दूरी श्रद्धालुओं को तय करनी होती है. इस दौरान यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
सरकार के इस प्रस्ताव पर जन संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार प्रस्ताव में लिये गये योजनाओं को धरातल पर उतारती है तो मधुबन आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी. इधर पर्यटन सचिव ने शिखर जी के दौरा के बाद कहा कि इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत है. शीघ्र ही कई योजनाओं को स्वीकृति मिलेगी. बैठक में गिरिडीह के डीसी उमाशंकर सिंह, एएसपी कुणाल, कई विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत पीरटांड़ के बीडीओ व सीओ भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement