Advertisement
डोभा निर्माण में धीमी प्रगति पर 60 रोजगार सेवकों को शो-कॉज
कम मानव दिवस सृजन करने का भी है आरोप गिरिडीह : डोभा निर्माण को लेकर प्रशासन गंभीर है. डीसी उमाशंकर सिंह ने डोभा निर्माण में धीमी प्रगति पर जिले के 60 रोजगार सेवकों को शो-कॉज किया है. डीआरडीए से मिली जानकारी के अनुसार डीसी ने तिसरी प्रखंड अंतर्गत खटपोंक के रोजगार सेवक सरफुद्दीन अंसारी, बरवाडीह […]
कम मानव दिवस सृजन करने का भी है आरोप
गिरिडीह : डोभा निर्माण को लेकर प्रशासन गंभीर है. डीसी उमाशंकर सिंह ने डोभा निर्माण में धीमी प्रगति पर जिले के 60 रोजगार सेवकों को शो-कॉज किया है. डीआरडीए से मिली जानकारी के अनुसार डीसी ने तिसरी प्रखंड अंतर्गत खटपोंक के रोजगार सेवक सरफुद्दीन अंसारी, बरवाडीह के नित्यानंद चौधरी, तिसरी के पुष्पा बेसरा, चंदौरी के विष्णुकांत रंजन, भंडारी के शालिनी हेंब्रम, बिरनी प्रखंड अंतर्गत पंडरिया के अमरनाथ दास, केशोडीह के विपिन कुमार सेठ, बलिया के सब्बीर अंसारी, तुलसीटांड़ के जितेंद्र प्रसाद वर्मा, कुसमई के मो लतीफ अंसारी, जमुआ प्रखंड अंतर्गत टिकामगहा के ज्ञान वर्मा, करिहारी के मो निहाल, जगरनाथडीह के मो मुबारक, चुंगलखार के सत्यदेव दास, बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत महुआर के संतोष कुमार त्यागी, मोतीलेदा के युगल हांसदा, बदवारा के निरूलाल बास्की, भंडारीडीह के मो अमजद हुसैन, मधवाडीह के मो अख्तर हुसैन को शो-कॉज किया गया.
साथ ही गांडेय प्रखंड अंतर्गत मेदनीसारे के गयासुद्दीन अंसारी, बरमसिया वन के मो मुस्ताक आलम, उदयपुर के हेमन मरांडी, ताराटांड़ के तौहिद अंसारी, बदगुंदा के मो सईद अंसारी, डुमरी प्रखंड अंतर्गत शंकरडीह के मो आलम अंसारी, रांगामाटी के मो मुजफरूल जमाली, मधगोपाली के मो मंसूर, डुमरचुटियो के धीरेंद्र दास, चेंगरे के इमरान अंसारी, सरिया प्रखंड अंतर्गत चिचाकी के मो मंसूर आलम, बरवाडीह के लक्ष्मण महतो, बागोडीह के नंदलाल शर्मा, बंदखारो के रविशंकर रवि, अमनारी के प्रदीप कुमार साहू, पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बांध के तनवीर आलम, बदगावां के ब्रजकिशोर टुडू, गावां प्रखंड अंतर्गत सांख के कांग्रेस मिस्त्री, खरसान के मो मोइनुद्दीन, नगवां की कविता कुमारी, पिहरा पूर्वी के आसित रंजन, पटना के मो गुलाम मुस्तफा, धनवार प्रखंड अंतर्गत गलवाती के विजय कुमार, सापामारन के भोला राम, गुंडरी के मौर्य किसलय, गिरिडीह के जयदेव कुशवाहा, केंदुआ के प्रकाश पासवान, बगोदर प्रखंड अंतर्गत कुद्दर के प्रकाश यादव, हेसला के विजय कुमार, बेको पूर्वी के प्रदीप कुमार, जरमुनै के संजय कुमार, बगोदर पश्चिमी के मनोज कुमार रजक, देवरी प्रखंड अंतर्गत बांसडीह के शंभु लाल वर्णवाल, नेकपुरा के सुधीर रंजन, भेलवाघाटी के इलियास मुर्मू, घसकरीडीह के सुरेश कुमार चौधरी, गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत उदनाबाद के विकास रंजन चौधरी, फुलची के जावेद अख्तर, बरहमोरिया के अनिकेत कुमार, गादीश्रीरामपुर के फिरोज आलम व बजटो के धनंजय कुमार को शो-कॉज किया गया है. सभी राेजगार सेवकों पर मनरेगा में कम मानव दिवस सृजन करने का भी आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement